रतनगढ़ बस स्टैंड पर कलर की दुकान में लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर खाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2513951

रतनगढ़ बस स्टैंड पर कलर की दुकान में लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर खाक

राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ बस स्टैंड पर स्थित एक कलर की दुकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Churu news

Ratangarh, Churu News: देर रात रतनगढ़ बस स्टैंड पर स्थित एक कलर की दुकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, गत रात करीब 12:00 बजे बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल पारीक की कलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, आग लगने के बाद आसपास की दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भभकती हुई आग को देखकर व्यापारियों ने रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल को सूचना दी.

आगजनी की घटना से 100 मीटर दूर खड़ी दोनों दमकल खराब होने के कारण राजलदेसर और रीको इंडस्ट्रियल एरिया से दमकल बुलाई गई. दोनों दमकलों के द्वारा देर रात को बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आगजनी की घटना में व्यापारी का करीब 20 से 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. 

पास में स्थित नगर पालिका अध्यक्ष शाहरुख खान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी रतनगढ़ नगर पालिका को दमकल की सूचना दी लेकिन दमकल दोनों खराब होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई. पालिका के वाइस चेयरमैन शाहरुख खान ने भी दोनों दमकल खराब होने पर पालिका की कार्यशाली पर सवाल उठाए.

वहीं सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश नजर आया, देर रात को आग पर काबू पाने के बाद करीब 5:00 बजे फिर आग भभक उठी और दोबारा दमकल को बुलाया गया ओर दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया.

Trending news