Rajasthan News: रिटायर्ड IAS रामधन मीणा से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल, क्या है दोनों की मुलाकात के मायने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601579

Rajasthan News: रिटायर्ड IAS रामधन मीणा से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल, क्या है दोनों की मुलाकात के मायने

Rajasthan News: जयपुर में कुछ दिनों पहले बस कंडक्टर द्वारा एक रिटायर्ड IAS अधिकारी से किराए को लेकर हुए बहस और मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज रिटायर्ड IAS अधिकारी से मिलने पहुंचे.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुछ दिनों पहले बस कंडक्टर द्वारा रिटायर्ड IAS अधिकारी रामधन लाल मीणा (Ramdhan Lal Meena) से मारपीट का मामला सामने आया था. मामले का वीडियो सामने आने के बाद बस कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, रिटायर्ड IAS अधिकारी से मिलने आज मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. दोनों की इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार में कृषि, बागवानी और ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार शाम नायला स्थित रिटायर्ड IAS अधिकारी रामधन लाल मीणा के आवास पर पहुंचे. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने रिटायर्ड IAS अधिकारी से घटना को लेकर बातचीत की. दोनों की मुलाकात का वीडियो 'एक्स' पर @Team Kirodilal Meena द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों एक साथ बैठकर बात करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बीती 10 जनवरी को सही स्टॉप पर न उतारने और 10 रुपये के किराए को लेकर बस कंडक्टर और 75 साल के रिटायर्ड IAS अधिकारी का नाम रामधन लाल मीणा के बीच विवाद हुआ. कथित तौर पर रिटायर्ड IAS अधिकारी को आगरा रोड पर कानोता बस स्टैंड पर उतरना था, लेकिन बीच में उनकी आंख लग गई. हालांकि, बस के कानोता से निकलते ही उनकी आंख खुल गई, जिसके बाद उन्होंने कंडक्टर से बस रुकवाने के लिए कहा. इसके लिए कंडक्टर ने उनसे 10 रुपए अधिक किराया मांगा, रामधन मीणा ने पैसे नहीं दिए और दोनों के बीच विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें- हवा में उड़ रही मौत की डोर! जयपुर में अब तक 49 लोग घायल, तस्वीरें कर सकती है विचलित 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news