Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए लांस नायक नीतीश कुमार के घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया.
Trending Photos
Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए लांस नायक नीतीश कुमार के घर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली पहुंचे. बहरोड़ के गांव रिवाली में पूर्व मंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मुलाकात की. यहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. बता दें कि 29 वर्षीय नीतीश कुमार 13 आरआर बटालियन में तैनात थे और जून 2018 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. 5 जनवरी को बांदीपोरा में हुए एक दर्दनाक हादसे में सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए. इनमें नीतीश कुमार भी शामिल थे.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि शहीद एक गांव और परिवार का नहीं होता, बल्कि पूरे देश का होता है. मैं चाहूंगा कि राज्य सरकार और भारत सरकार के पैकेज शहीद के परिजनों को समय पर मिले. आज ही नहीं बाद में भी पूरे परिवार का ध्यान रखा जाए. नीमराना के गांव काठ का माजरा के रहने वाले राजस्थान पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह यादव के सीएम काफिले में एक्सीडेंट के दौरान मृत्यु हो गई थी. इसके सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जुली ने कहा कि "बड़ी विडंबना है, दुख का विषय है. सीएम की रक्षा करते हुए व्यक्ति को अभी तक सीएम की तरफ से कुछ नहीं किया गया. इस मामले को हम विधानसभा में उठाएंगे। सीएम की जानकारी में लेकर आएंगे. सीएम की जान बचाते हुए काफिले में सुरक्षा की है. भले कैबिनेट में फैसला लेना चाहिए और शहीद का दर्जा देना चाहिए.
स्टेट के निर्णय सीएम को खुद ही लेने चाहिए
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब तक दिल्ली से पर्ची नहीं आती वो निर्णय ले नहीं पाते, ये अलग बात है. लेकिन कुछ निर्णय ऐसे हैं, जो उनको स्वयं विवेक से लेने चाहिए. पॉलिटिकल निर्णय ठीक है। दिल्ली की पर्ची से लें। लेकिन स्टेट के निर्णय हैं, वो खुद ही लें. इस दौरान पूर्व विधायक बलजीत यादव, पीसीसी सचिव संजय यादव, अजीत सिंह यादव, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, एडवोकेट दाताराम यादव, रोहिताश चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास यादव, योगेश मेहता, चंद्रभान गुर्जर, रिपु दमन गुप्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हवा में उड़ रही मौत की डोर! जयपुर में अब तक 49 लोग घायल, तस्वीरें कर सकती है विचलित
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!