Rajasthan News: राजस्थान के इस मॉल के स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस छापेमारी में 5 लड़की, 3 लड़के गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601766

Rajasthan News: राजस्थान के इस मॉल के स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस छापेमारी में 5 लड़की, 3 लड़के गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. में पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर एक मॉल में देह व्यापार का भांडा फोड़ किया है, जहां स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम को अंजाम दिया जा रहा था.

Rajasthan News: राजस्थान के इस मॉल के स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस छापेमारी में 5 लड़की, 3 लड़के गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले में एक स्पा सेंटर से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था. इस देह व्यापार का भांडा फोड़ चूरू पुलिस ने किया है. इसके लिए प्रदेश में बने कालिका टीम और जिले के कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके चलते 8 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें 5 युवतियां और 3 पुरुष शामिल हैं. 

यह पूरी कार्रवाई शहर के जीके मॉल में एडिशनल एसपी डॉ कृष्णा सामरिया के निर्देश जारी करने के बाद की गई, जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था. एसपी डॉ कृष्णा सामरिया ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि जीके मॉल मे रॉयल रिलेक्स स्पा सेंटर की आड़ में कुछ गलत काम चल रहा है.

वहां पर बाहर से लड़कियां बुलवाकर उनसे देह व्यापार करया रहा था. एसपी सामरिया ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी. उसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां पैनी नजर रखे हुए थी. वहीं मंगलवार को टीम ने यहां  जांच के लिए कालिका पेट्रोलिंग टीम ने एक अपना ग्राहक भेजा तो, जानकारी सही मिली. इसके बाद छापेमारी की गई. 

पकड़ी गई युवतियों में से तीन पंजाब, एक मुंबई और एक हनुमानगढ़ की है. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रतनगढ़ निवासी सुमित जांगिड़ और चूरू निवासी आमीन हैं. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि संचालक सतार खान युवतियों को पैसे देकर बाहर से बुलाता था और स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा करवाता था. यह कार्रवाई पीटा एक्ट के तहत की गई है. 

Trending news