Rajasthan Crime: लग्जरी लाइफ और महंगे कपड़े के शौक ने नाबालिग को बनाया साइबर ठग, ऐसे बनाता है शिकार..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601453

Rajasthan Crime: लग्जरी लाइफ और महंगे कपड़े के शौक ने नाबालिग को बनाया साइबर ठग, ऐसे बनाता है शिकार..

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ से लगते मेवात में पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है जो अपने मामा के साथ मिलकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

 

Symbolic Image

Rajasthan News: अलवर जिले के गोविंदगढ़ से लगते मेवात में लगातार साइबर ठगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी युवाओं के साथ अब नाबालिग भी साइबर ठगी के जाल में फंसे जा रहे हैं. ये नाबालिक कम समय में अमीर बनना और सोशल मीडिया के जमाने में लग्जरी लाइफ जीने का शौक रखने के चलते अपराध के दलदल में धंसते जा रहे हैं.

ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. पुलिस के द्वारा जहांपुर गांव में नदी में दबिश दी गई थी. जहां पर पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को साइबर ठगी करते हुए पकड़ा था. पुलिस जब साइबर ठग ट्रक ड्राइवर को पकड़ के ला रही थी, तो पुलिस की गाड़ी को देखकर नाबालिक ठग और उसका मामा भागने लगा. मामा तो सरसों का सहारा लेकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से साइबर ठगी के उपयोग में लेने वाले मोबाइल को जब्त किया. 

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग साइबर ठग ने बताया कि वह जालूकी थाने के पास गैस वेल्डिंग का काम करता है. घर की आर्थिक हालत खराब थी. गांव के सभी लड़के शौक मौज करते और गाड़ी और होटलों की रील बना कर सोशल मीडिया पर डालते. वेल्डिंग के काम से सिर्फ परिवार का खर्चा चल रहा था. फिर हाथरस उत्तर प्रदेश से मामा को बुलाया और वह साइबर ठगी का काम सीख रहा था. अब तक वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. उसने सोचा पुलिस उन्हें पकड़ने आई, इसलिए वह उन्हें देखकर भागे थे. बरहाल, पुलिस के द्वारा नाबालिग मामा और भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ग्रुप बनाकर करते हैं ठगी
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार साइबर ठग ने बताया कि उनके द्वारा अमित लैपटॉप सेलिंग के नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ है. ग्रुप में गूगल के माध्यम से ई-मित्र और टेक्निकल लाइन से जुड़े हुए युवक युवतियों के नंबर ग्रुप में ऐड करते हैं और प्रतिदिन उसमें लैपटॉप का फोटो डालते हैं. इन फोटो को वह गूगल के माध्यम से डाउनलोड करते हैं, जिसमें वह गूगल पर राशि देखने के बाद आधे से कम दाम की राशि डालते हैं. प्रतिदिन कोई ना कोई कस्टमर उनके जाल में फंस जाता है. फिर, वीडियो कॉल करके गूगल से फोटो डाउनलोड कर लैपटॉप को दिखाते हैं और साइबर ठगी करते हैं.

स्कूली बच्चे को भी पकड़ा 
हाल ही में पुलिस ने सारीपुर गांव से अपनी कार्रवाई के दौरान 10 वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को भी साइबर ठगी करते हुए पकड़ा था, जिसमें से नाबालिग छात्रा को बाल सुधार गृह और बालिग छात्र को जेल भेज दिया. दोनों छात्रों ने भी लग्जरी लाइफ जीने के लिए ट्रक ड्राइवर के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया था.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की पतंग! सचिन बोले- मैं तो खुद 'पायलट' हूं... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news