Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों में विवाद हो गया. विवाद के बाद से इलाके तनाव का माहौल बना रहा, जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के फौज का बडला घाटी मोहल्ले में दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया. पतंगबाजी के दौरान युवकों में विवाद तनाव में बदल गया. माहौल बिगड़ने पर पुलिस एक्शन में आई. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, कुछ युवकों को भी डिटेन किया गया है.
पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद
मकर संक्रांति को लेकर शहर के फौज का बडला के पास कुछ युवक घरों की छतों पतंगबाजी कर रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्षों के युवकों ने छतों पर आकर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवकों के बीच मामला बढ़ गया और कई युवक इकट्ठा हो गए. इससे घाटी, फौज का बडला इलाके में माहौल बिगड़ने लगा. सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस के आते ही दोनों पक्षों के युवक भागने लगे, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ युवकों को डिटेन कर लिया.
मोहल्ले में पुलिस तैनात
वहीं, लोगों के इकट्ठे होने से मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई. एएसपी अशोक मीणा, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, देर रात तक पुलिस घाटी और फौज का बडला मोहल्ले में हंगामा करने वाले बदमाशों पर दबिश की कार्रवाई की गई. इधर, घटना के बाद बाजार बंद हो गए है.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में BJP ने 13 मंडल अध्यक्षों की घोषणा, उत्सव जैन के हाथ नगर मंडल की कमान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!