Jaipur News: बस्सी में कानोता थाना पुलिस ने 80 लाख की चोरी का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1637609

Jaipur News: बस्सी में कानोता थाना पुलिस ने 80 लाख की चोरी का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट

राजस्थान में जयपुर के बस्सी में हुई 80 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पीड़ित पुष्पेन्द्र ने 20 मार्च को कानोता थाना में मामला दर्ज करवाया था कि मेरे पास घर पर मेरे पार्टनर विनोद कुमार, उदय नारायण मीणा, मुकेश कुमार शर्मा के सामलाती 80 लाख लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए लाकर रखे थे. वह चोरी हो गए.

Jaipur News: बस्सी में कानोता थाना पुलिस ने 80 लाख की चोरी का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट

Bassi, Jaipur News: उसने घर के लॉकर के रखे थे 80 लाख रुपये लेकिन उसको क्या पता था कि जब वह वापस लौटेगा तो ऐसा सदमा लगेगा कि जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा. सीसीटीवी के भरोसे उसने छोड़ा था, लेकिन चोरों ने सीसीटीवी को फेल कर दिया और लाखों रुपये ले उड़े. यह तो पुलिस की कामयाबी है कि उसने दिन रात तथ्य जुटाकर मामले का खुलासा किया. पूरा मामला कानोता थाना पुलिस से जुड़ा हुआ है.

दरअसल कानोता थाना क्षेत्र के सुमेंल रोड़ ग्रेटर कैलाश निवासी पीड़ित पुष्पेन्द्र ने 20 मार्च को कानोता थाना में मामला दर्ज करवाया था कि मेरे पास घर पर मेंरे पार्टनर विनोद कुमार, उदय नारायण मीणा, मुकेश कुमार शर्मा के सामलाती अस्सी लाख (80,00000) लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए लाकर रखे थे. पीड़ित ने बताया कि वह कल शाम को 5.30 बजे किसी को प्लाट दिखाने लुनियावास गया था, रात 9 बजे घर आकर देखा तो मकान के मैन गेट व कमरो के ताले गायब थे. 

यह भी पढे़ं- उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पूनिया का बड़ा बयान- झाड़ू-पोंछा लगाने की जिम्मेदारी भी मिली तो करूंगा

 

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब थी. कमरे में जाकर देखा तो बेड रखे 80 लाख रुपये गायब थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरे कमरे पर अक्सर जीतू राजपूत एवं अजयपाल सिंह आया जाया करते थे, जिनमें से जीतू राजपूत को पैसे के बारे में मालूम था. मामले को लेकर थाने में गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकालकर जांच की एवं नामजद व्यक्तियों की तलाश शुरू की. इस दौरान संदिग्ध जितेन्द्र उर्फ जितु राजपूत और अन्य साथी अभिषेक शर्मा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई.

ताले की चाबी की फोटो लेकर डुप्लीकेट चाबी बनवा ली
पूछताछ के दौरान जितेन्द्र ऊर्फ जितु ने बताया कि उसे घर में रखे लाखों रुपये के बारे में जानकारी थी, जिनको चोरी करने के लिए जितेन्द्र ने प्लान बनाया और अन्य साथी अभिषेक शर्मा, शिवओम गुर्जर और मोनू ऊर्फ मोहित के माध्यम से पुष्पेन्द्र के मकान और गेट में लगे ताले की चाबी की फोटो लेकर डुप्लीकेट चाबी बनवा ली और पुष्पेन्द्र के निजी कार्य हेतु बाजार जाने के बाद मौका देखकर ताला खोलकर पुष्पेन्द्र के घर में घुस गए और 80 लाख रुपये नगद चौरी कर लिए.

यह भी पढे़ं- Jaipur News: नेता प्रतिपक्ष बनते ही गरजे राजेंद्र राठौड़, कहा- बुलडोजर लेकर कांग्रेस से निपटेंगे

 

पुलिस ने मामले में इनको किया गिरफ्तार
चोरी के मामले में शामिल जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पुत्र दिलीप सिंह 28 साल निवासी गाँच कैंसरा थाना मडावर दौसा, अभिषेक शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा 20 साल निवासी लक्ष्मी नगर कोटपुतली, वासुदेव पुत्र हनुमान सिंह गुर्जर 25 साल निवासी टोडावली करोली, विवेक कुमार पुत्र मुकेश शर्मा उम्र 22 साल निवासी गांव खेडली भुसावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए तथा फरार अन्य आरोपी मोनू उर्फ मोहित व शिवओम गुर्जर की तलाश जारी है.

Trending news