Jaipur News : PM मोदी की जयपुर सभा के लिए महिला नेताओं को सौंपी व्यवस्था की कमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1880387

Jaipur News : PM मोदी की जयपुर सभा के लिए महिला नेताओं को सौंपी व्यवस्था की कमान

Jaipur News : संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पेश होने के बाद अब बीजेपी देशभर में महिला सशक्तिकरण का मैसेज देने में जुट गई है. यही कारण है कि जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा की कमान भाजपा महिला नेताओं को सौंपी गई है. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी सभा में महिलाओं के जिम्मे कई जिम्मेदारियां दी गई है.

 

Jaipur News : PM मोदी की जयपुर सभा के लिए महिला नेताओं को सौंपी व्यवस्था की कमान

Jaipur : संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पेश होने के बाद अब बीजेपी देशभर में महिला सशक्तिकरण का मैसेज देने में जुट गई है. यही कारण है कि जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा की कमान भाजपा महिला नेताओं को सौंपी गई है. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी सभा में महिलाओं के जिम्मे कई जिम्मेदारियां दी गई है. सभा में पांडाल से लेकर जल और अन्य व्यवस्था भाजपा नेत्रियां संभालेंगी. पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं कमल साड़ी और केसरिया साफा पहनकर शामिल होंगी.

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार को प्रदेश भाजपा महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 2 सितम्बर से चारों दिशाओं से निकली परिवर्तन संकल्प यात्राओं को जनता का अपार समर्थन मिला है. चारों दिशाओं से शुरू हुई यात्राओं का समापन 22 सितंबर तक हो जाएगा, लेकिन सभी यात्राओं का एक महा समापन समारोह 25 सितम्बर को राजधानी जयपुर में वाटिका के पास सूरजपुरा में किया जा रहा है.

इस महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधित करेंगे. भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण देकर उनकी भागीदारी तय की है, जिससे राजनीतिक रूप से सशक्त करने के साथ ही महिलाओं की सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है. उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा ने भी तय किया है कि इस बार पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं को ही सौपना तय किया है. इस लिए इसबार महासभा में पंडाल से लेकर जल व्यवस्था तक सभी भाजपा महिला कार्यकर्ता जिम्मा संभालेंगी. खास बात ये है कि पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा करने का जिम्मा भी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं दिया गया है.

कमल साड़ी और केसरिया साफा

बीजेपी पीएम मोदी की सभा के जरिए देशभर में महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने की कोशिश कर रही है. खास बात है कि इस बार पीएम मोदी की सभा के लिए भाजपा महिला मोर्चा को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं कमल साड़ी और केसरिया साफा पहनकर शामिल होंगी. इसके लिए प्रदेश भर से महिला पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की ओर से महासभा में आने वाले अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत सत्कार किया जाएगा.

5 लाख कार्यकर्ता का लक्ष्य

प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महासभा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि प्रदेश भर से 5 लाख कार्यकर्ता और आमजन को इस सभा में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर बूथ से लेकर शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. भजन लाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को सुनने के लिए बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. राजधानी में हो रही है सभा ऐतिहासिक होगी , उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई है, उसको जिस तरह से आम जनता ने जगह-जगह पलक पांडे बिछा कर स्वागत किया है , उससे यह साफ हो गया है कि इस अहंकारी, घमंडी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन प्रदेश की जनता बन चुकी है.

बीजेपी ने पीएम की सभा की जिम्मेदारियां महिला पदाधकारियों और कार्यकर्ताओं की दी है, इनके साथ ही दूसरी व्यवस्थाएं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सौंपी है. महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपने के पीछे एक अहम कारण यह भी है कि आने वाले चुनावों में महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर परिवारों को पार्टी से जोड़ने और पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर सके.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Trending news