Jaipur: कोटपूतली क्षेत्र में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा जारी, इनके जंगलराज के काले चिट्ठे किए वितरित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488290

Jaipur: कोटपूतली क्षेत्र में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा जारी, इनके जंगलराज के काले चिट्ठे किए वितरित

जयपुर के कोटपूतली में जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस शासन में हो रहे अत्याचार के मामलों को उजागर किया.

 

Jaipur: कोटपूतली क्षेत्र में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा जारी, इनके जंगलराज के काले चिट्ठे किए वितरित

कोटपूतलीः राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, महिला उत्पीड़न, किसान ऋणमाफी, गैंगवार, लूटपाट, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर निकाली जा रही भाजपा की जन आक्रोश यात्रा कस्बे के ट्रांसपोर्ट नगर से प्रारम्भ होकर खेड़की रोड़ से बड़ा कुंआ,

ढ़ाणी मैनावाली, एमडी नगर गोपालपुरा रोड़, ढ़ाणी उदावाली गोपालपुरा रोड़, अमरपुरा नई कोठी, हरिहरदास मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड रोड़, ऊपली कोठी, ढ़ाणी फौजावाली, ढ़ाणी बच्चावाली, लक्ष्मीनगर रोड़, सर्विस रोड़ एनएच-8, पटेल कॉलोनी होते हुए सर्विस रोड़ एनएच-8 क्षेत्र में पहुंची.
 भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किये गये. किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित रही है. जनता में इस भ्रष्ट सरकार के प्रति भारी आक्रोश है.

 आम जनता की समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार रिश्वत और घोटालें की भरमार है. महिलाओं पर अत्याचार व भ्रष्टाचार के कारण राजस्थान पूरे देश में नम्बर वन हो गया है. नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आयी है, तब से चोरी लूटपाट की घटना में बढ़ोतरी हुई है, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार विफल रही है. उन्होंने बताया कि यात्रा में आयोजित चौपाल में लोगों द्वारा शिकायत पेटी में शिकायतें एवं यात्रा को आमजन 8140200200 नम्बर पर मिस कॉल करके भरपूर समर्थन दे रहे हैं.

 इस दौरान यात्रा जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, विधानसभा संयोजक सुभाष चन्द शर्मा, सह संयोजक रमेश रावत, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, बनवारी लाल यादव, एड. अशोक सुरेलिया, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह, एड. बजरंग लाल शर्मा, प्रमोद गुरूजी, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर जयसिंह पायला, मिथलेश सैनी, राजू जाट, महेश सैनी, विक्रम सैनी, सतीश सैनी, हेमंत सैनी, बाबूलाल सैनी, किरोड़ी अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- Sikar News: सीकर में आखिर भामाशाहों की सात दशक पुरानी हवेली को क्यों हथियाना चाहते हैं ये लोग, फर्जी रजिस्ट्री का खेल?​

 

Trending news