Holi Rangoli Designs: होली रंगों का त्योहार है. लेकिन हर त्योहार को मनाने के एक अलग की तरीका होता है. होली भले ही त्योहार रंगो का हो जिसे आप एक दूसरे के गालों पर लगा कर मनाते है
Trending Photos
Holi Rangoli Designs: होली रंगों का त्योहार है. लेकिन हर त्योहार को मनाने का एक अलग ही तरीका होता है. होली भले ही रंगो का त्योहार हो जिसे आप एक दूसरे के गालों पर लगा कर मनाते है. लेकिन अगर इस त्योहार पर आप गालों पर रंग लगाने के साथ अपने घरो में रंगों की छटा बिखरना चाहते है तो इन रंगोली के डिजाइन की मदद से आप अपने घर और बाहर दोनों को संदर बना सकते है. जो इस प्रकार है
.इस रंगोली को बनाने के लिए आपको सिर्फ जमीन पर अलग अलग कलर बिखेरने हैं और अपनी उंगली से उपसर होली है या हैप्पी होली लिखना है. साथ ही आप इसके साइड में छोटे-छोटे मटकों को लिटाकर भी रख सकते है, जिससे ऐसा लगेगा कि ये कलर उस मटके से गिरे हैं.
पिचकारी वाली होली
पिचकारी का हर बच्चे को शौक होता है तो घर में इस बार आप इस सुंदर सी पिचकारी वाली होली का डिजाइन बना कर बच्चे का दिल खुश करे.
घर की एंट्रेस पर सुंदर रंगोली बनाकर घर में पॉसिटिविटी लाकर घर के सदस्यों में पॉसिटिविटी आती है. और घर का एंट्रेस भी सुंदर दिखाई देता है.
इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले चॉक की मदद से डिजाइन बना लें. उसके बाद इसमें अपने मनपसंद रंग भर दें.
रंगोली में मोर का डिजाइन ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. ऐसे में आप इस होली ऐसी रंगोली ट्राई कर सकते हैं.
घर के मेन गेट पर और पूजा के स्थान पर रंगोली बनाना पसंद करते हैं. तो अगर आप ही रंगोली बनाना चाहते है तो यहां आपको अपनी मन पसंद के डिजाइन मिल सकते है,