Churu News: खाटू श्याम के भक्ति में लीन हुआ 13 वर्षीय नाबालिग, बाबा के शरण के लिए छोड़ा घर बार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608404

Churu News: खाटू श्याम के भक्ति में लीन हुआ 13 वर्षीय नाबालिग, बाबा के शरण के लिए छोड़ा घर बार

Churu News: राजस्थान के चूरू में ऐसे तो खाटू श्याम का हर कोई दीवाना है और उनकी दीवानगी के आपने बहुत से किस्से सुने और देखे होंगे. लेकिन आज हकीकत में एक ऐसा भक्त मिला जिसने बाबा के दर्शन के लिए घर पर बिना बताए घर बार छोड़कर बाबा के दर्शन को निकल पड़ा.

Churu News

Churu News: राजस्थान के चूरू में ऐसे तो खाटू श्याम का हर कोई दीवाना है और उनकी दीवानगी के आपने बहुत से किस्से सुने और देखे होंगे, लेकिन राजस्थान के चूरू में बाबा श्याम का एक ऐसा अलबेला भक्त देखने को मिला है, जिसने बाबा के दर्शन के लिए घर पर बिना बताए घर बार छोड़कर बाबा के दर्शन को निकल पड़ा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविंद्र सिंह भाटी को बोला छूटा सांड!

चूरू की चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम भी उस वक्त हैरान रह गई. जब उसे रेलवे प्लेटफार्म पर एक लावारिस हालत में 13 वर्षीय नाबालिग मिला और उसने प्रारंभिक काउंसलिंग में बताया कि वह बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए घर से निकला था. 

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया कि सादुलपुर पुलिस से मिली सूचना के बाद टीम सादुलपुर रेलवे प्लेटफार्म पहुंची और नाबालिग को दस्तयाब कर उसे चूरू लेकर आई. उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर जब उसकी काउसलिंग की. 

काउसलिंग में 13 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह भरतपुर का निवासी है और कक्षा 7 का स्टूडेंट है. चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया कि नाबालिग 17 जनवरी को घर से बिना बताए निकला था, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. 

परिजन नाबालिग को इधर, उधर तलाश रहे थे, लेकिन नाबालिग कोटा, हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सादुलपुर पहुंच गया और भूख लगने पर साथी यात्रियों से कुछ लेकर खा लिया. 

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया कि नाबालिग के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और नाबालिक का राजकीय भरतिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की कार्रवाई की है, जिसे अब बॉल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news