Rajasthan News: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक सामाजिक सरोकार निभाने के लिए जोधपुर आया हूं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक सामाजिक सरोकार निभाने के लिए जोधपुर आया हूं. नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को लेकर 20 जनवरी तक जिला कलेक्टर के माध्यम से मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें- Jodhpur: खेजड़ी काटने के विरोध में बिश्नोई समाज ने जोधपुर कराया बंद, युवाओं ने...
20 जनवरी तक जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उनमें से जितने प्राप्त हो गए वह स्वीकार हो गए. अगर किसी नगर निकाय द्वारा चर्चा परिचर्चा के बाद कर संशोधन की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से उसके परिचर्चा के बाद संशोधन किया जाएगा. संशोधित प्रस्ताव भिजवाएंगे, तो उसको भी स्वीकार किया जाएगा और उसके बाद एक बार सीमा विस्तार कार्य पूर्ण हो जाएगा.
उसके बाद वार्डों का पुनर्गठन कार्य शुरू होगा. वहीं तबादलों का दौर शुरू हुआ और जल्द समाप्त हो गया और कई लोग संतुष्ट नहीं हुए. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हर किसी को संतुष्टि 100 प्रतिशत नहीं मिलती है. बहुत कम लोग होते हैं, जो अपने जीवन से संतुष्ट होते हैं. यह कोई बड़ा प्रकरण नहीं है. अगर कोई कमी ऐसी रही है आने वाले समय में सुधार हो जाएगा.
वहीं पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा किया गया, सीमांकन उचित था और क्या उसमें परिवर्तन की संभावना है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम नगर निकायों का सीमा विस्तार करेंगे. सीमा विस्तार करने के बाद पुनर्गठन करेंगे. पुनर्गठन में गतबार जो पुनर्गठन हुआ.
नगर परिषदों में उनके चाहेते व्यक्तियों के 800 लोगों के होने पर भी वार्ड बना दिया गया. यह जो विसंगतियां थी. हम उन विसंगतियों को इस परिसीमन में दूर करेंगे. ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त किए गए. इस तरीके से नगर निकायों में भी प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे.
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत बहुत ज्यादा संख्या में थी और नगर निकायों में जितनी आबादी रखते हैं, उससे ज्यादा आबादी थी. इसलिए ग्राम पंचायतो में प्रशासक नियुक्त करने के साथ उनके सलाहकार मंडल बनाने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है और हमने नगर निकायों में पंचायत के बड़े स्तर के कर्मचारी काम कर रहे हैं.
हमने उपखंड अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर या संभागीय आयुक्त को निकाय के अनुसार प्रशासन लगाए हैं. वहीं कांग्रेस सरकार ने ऐसे जगहों पर वार्ड बना दिए, जहां जरूरत नहीं थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात आप लोगों से छुपी हुई नहीं है. मेरे से क्यों कहलवाना चाहते हो.
अगर ऐसे वार्ड बना दिए गए जहां लोगों की संख्या 800 है और जहां 5000 और 6000 की है वहां वार्ड नहीं बनाकर 800 लोगों वाले भी वार्ड बना दिए. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा है. संभावित विधानसभा सत्र के दौरान या उसके बाद संगठन से चर्चा करके हम उसपर राजनीतिक नियुक्तियां शुरू करेंगे.