Ajmer News: शहर के छावनी फाटक बाहर कृष्णा कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और 70 हजार रुपये नकद चुरा लिए. पीड़ित विजय गोयर अपने पुराने घर पर माता की तबीयत पूछने गया था, तब घटना हुई. पड़ोसियों की सूचना पर लौटे विजय ने ताले टूटे और सामान बिखरा पाया. सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लगातार चोरी की घटनाओं से शहर में भय का माहौल है.
Trending Photos
Rajasthan News: शहर में पुलिस की रात्रि गश्त को धता बताते हुए अज्ञात चोरों ने फिर एक बार सूने मकान को निशाना बनाया है. शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. एसी प्रकार शहर के छावनी फाटक बाहर कृष्णा कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी सहित 70 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
घटना के समय पीड़ित अपने पुराने घर पर माता जी की तबीयत पूछने के लिए गया हुआ था. घटना की सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. शहर के छावनी फाटक बाहर कृष्णा कॉलोनी निवासी पीडित विजय गोयर ने बताया कि उसकी माता जी तबीयत खराब होने के कारण वह अपने परिवार सहित पुराने मकान छावनी गया हुआ था जिसके कारण उसका मकान पीछे सूना पड़ा था.
बस इसी बात को फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. पीडित विजय गोयर ने बताया कि घटना की जानकारी उसे रविवार को सुबह पड़ोसियों ने फोन पर दी. जिसके बाद विजय अपने मकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा है. उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड गये. मकान के कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और कमरे का अन्य सामान भी जमीन पर बिखरा पड़ा था उसने अलमारी को चेक किया तो उसमें रखा करीब लाखों रुपये कीमत का पांच तोला सोना और करीब आधा किलो चांदी के जेवरात सहित 70 हजार रुपये की नकदी गायब मिली.
जिसके बाद उसने सिटी थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने विजय गोयर की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Karauli News: नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए लांगरा थाना पुलिस का अभियान
Reported By- दिलीप चौहान