जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के झरनी गांव में बिजली के पोल पर ट्रांसफार्मर चढ़ा रहे एक ठेकाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइनमैन शट डाउन लेकर काम कर रहा था, लेकिन बिना सूचना के ही लाइन चालू कर दी. इससे लाइनमैन को करंट लग गया.
Trending Photos
Chaurasi: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के झरनी गांव में बिजली के पोल पर ट्रांसफार्मर चढ़ा रहे एक ठेकाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइनमैन शट डाउन लेकर काम कर रहा था, लेकिन बिना सूचना के ही लाइन चालू कर दी, जिससे लाइनमैन को करंट लग गया. घटना को लेकर परिजनों ने जीएसएस कार्मिकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जिले के धंबोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि बृजमोहन डामोर निवासी केसरपुरा गड़ा वाटेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बृजमोहन डामोर ने बताया है कि उसका 25 वर्षीय बेटा अल्पेश डामोर बिजली निगम के एक ठेका कंपनी में लाइनमैन का काम करता है. कल मंगलवार को अल्पेश मजदूरों के साथ झरनी में डीपी बदलने गया था. उसने पीठ जीएसएस से शटडाउन लेकर डीपी चढ़ाकर लाइन को जोड़ रहे थे.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत
उसी समय अचानक बिना किसी सूचना के ही जीएसएस से लाइन चालू कर दी. इससे अल्पेश को जोर से करंट लगा और नीचे गिर पड़ा. करंट लगने से गंभीर घायल अल्पेश को सीमलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिस पर उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया और घटना को लेकर परिजनों ने जीएसएस कार्मिकों पर लापरवाही के आरोप लगाए.
परिजनों ने कहा कि शटडाउन के बाद लाइन चालू करने से पहले परमिशन लेना होती है, लेकिन जीएसएस कार्मिकों ने बिना परमिशन के ही लाइट चालू कर दी, जिससे करंट लगा और अल्पेश की मौत हुई. वहीं परिजनों ने बिजली निगम के किसी भी अधिकारी और ठेकाकर्मियों के भी नहीं आने पर आक्रोश जताया. पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिस पर मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें