Pension : डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन लेने वालों की संख्या 2 लाख 27 हजार है. वही सामाजिक सुरक्षा योजना में डूंगरपुर जिले में 372 पेंशनधारी ऐसे है. जिनकी उम्र 100 से 150 के बीच की है. वही पूरे प्रदेश में ऐसे पेंशनधारियों की संख्या 10 हजार 333 है.
Trending Photos
Pension : राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 100 से 150 तक की आयु के लोग कई तरह की पेंशन का फायदा उठा रहे हैं. लेकिन जन आधार और पेंशन पोर्टल में इन लोगों की आयु में बड़ा अंतर आ रहा है. ऐसे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ऐसे पेंशनधारियों का सत्यापन करवाने का निर्णय लिया है. इस मामले में जयपुर से दिशा निर्देश जारी किये गए है. जिसके तहत पंचायत समितियों के बीडीओ की तरफ से इनका सत्यापन किया जायेगा.
सामाजिक सुरक्षा योजना में वृद्धावस्था, विधवा, विशेष योग्यजन, एकल नारी श्रेणी में पेंशन दी जाती है. डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन लेने वालों की संख्या 2 लाख 27 हजार है. वही सामाजिक सुरक्षा योजना में डूंगरपुर जिले में 372 पेंशनधारी ऐसे है. जिनकी उम्र 100 से 150 के बीच की है. वही पूरे प्रदेश में ऐसे पेंशनधारियों की संख्या 10 हजार 333 है.
लेकिन 100 से 150 आयु के पेंशनधारियों के जनाधार और पेंशन पोर्टल की उम्र में अंतर आ रहा है. जिसके चलते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऐसे पेंशनधारियों का सत्यापन करवाने का निर्णय लिया है. डूंगरपुर जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया की जयपुर से इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी उन्हें प्राप्त हो गए है. उन्होंने बताया की जयपुर विभाग से मिले निर्देशों के बाद सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारिओ को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए गए है .
आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान के इन जिलों में पेंशनधारी 100 से 150 के आयु के हैं
जिला संख्या
डूंगरपुर 372
अजमेर 210
अलवर 451
बांसवाड़ा 694
बारां 350
बाड़मेर 439
भरतपुर 350
भीलवाड़ा 299
बीकानेर 122
बूंदी 134
चित्तौड़गढ़ 273
चूरू 234
दौसा 159
धौलपुर 328
गंगानगर 192
हनुमानगढ़ 129
जयपुर 645
जैसलमेर 55
जालोर 168
झालावाड़ 160
झुंझुनू 325
जोधपुर 622
करौली 231
कोटा 435
नागौर 427
पाली 600
प्रतापगढ़ 239
राजसमन्द 391
सवाई माधोपुर 109
सीकर 355
सिरोही 149
टोंक 187
उदयपुर 499
कुल 10333
उम्र के हिसाब से मिलती है पेंशन
सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन पेंशनधारियो को उम्र के हिसाब से दी जाती है. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र लाभार्थियों को 750 रूपये और 1000 रूपये लाभार्थी की आयु के हिसाब से पेंशन दी जाती है. जिसमें महिला की आयु 55 वर्ष और पुरुष की उम्र 58 साल या उससे अधिक है. राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में 18-54 साल की महिलाएं को 500 रुपये प्रति माह, 55-59 साल की महिलाओं को 750 रुपये, 60-74 साल की महिलाओं को 1000 रुपये और 75 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते है. राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में 18-54 साल में 500 रुपये, 55-59 साल 750 रुपये, 60-74 साल 1000 रुपये और 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पुरुष व महिलाएं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते है .
बहराल जयपुर से मिले निर्देशों के बाद डूंगरपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियो को सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया है. उनके माध्यम से लाभार्थियों के जनाधार और पेंशन पोर्टल में आ रहे आयु के अंतर का सत्यापन करवाया जाएगा. वही उसके बाद जनाधार के आधार पर उनकी आयु को अपडेट किया जाएगा. वही सत्यापन करवाने पर कम उम्र बताकर पेंशन लेने जैसी कई गड़बड़ी मिलने की भी आंशका है.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें : राजस्थान में अब पाताल में पानी की खोज, 203 ब्लॉक डार्क जोन बने, 500 फीट पहुंचा ग्राउंड वॉटर लेवल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें