Dungarpur News: विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2014615

Dungarpur News: विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधन

Dungarpur Latest News: केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गांव - गांव तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज शनिवार को डूंगरपुर जिले में शुरुआत की गई. 40 दिनों में 353 ग्राम पंचायतों व 74 शहरी वार्डों में  सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

फाइल फोटो

Dungarpur News: राजस्थान के जिला डूंगरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हो गया है. इस यात्रा में 40 दिनों में 353 ग्राम पंचायतों व 74 शहरी वार्डों में घर-घर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.  

यह भी पढ़े: चोरी के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार, GRP पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

पूरी खबर
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गांव - गांव तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज शनिवार को डूंगरपुर जिले में शुरुआत की गई. शहर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए उनका फायदा अंतिम व्यक्ति तक दिलाने का संदेश दिया गया. इस यात्रा में 5 रथों को रवाना किया गया. ये रथ गांव-गांव जाएंगे और लोगो को उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे. 

कई अधिकारी रहे मौजूद 
शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के दौरान डूंगरपुर के बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़े: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में नियमों के विपरीत हुई जनसुनवाई में विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों ने ग्रामीणों दिए धमकी 

वर्चुअली संबोधन सुना गया
इसी के साथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से वर्चुअली संबोधन सुना गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए वंचित लोगो को ऐसी कल्याणकारी योजनाएं जोड़ने के लिए अधिकारियों ओर कर्मचारियों को निर्देश दिए. वही भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा की वे रथ के साथ गांवो में जाए और लोगो को इन योजनाओं से जोड़े. सांसद समेत सभी अधिकारियो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के 5 रथो को गांवो के लिए रवाना किया गया. 

प्रचार प्रसार के साथ लोगो को उनका लाभ दिलाया जाएगा
सांसद कनकमल कटारा ने कहा की रथ गांवो में जाकर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ लोगो को उनका लाभ दिलाया जाएगा. 40 दिनो में 353 ग्राम पंचायतों और 74 शहरी वार्डो में जाकर लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सीकर दौरे पर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 
 
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
जिले में जल जीवन मिशन, नैनो यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, सिकल सैल एनीमिया, आभा कार्ड, वनाधिकार पट्टे, उज्ज्वला, स्वामित्व योजना, उजाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम-स्वनिधि योजना आदि की प्रगति को लेकर विभागवार के द्वारा जानकारी ली गई. योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करने और यात्रा के दौरान पीएम-स्वनिधि, हेल्थ कैंप, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेट, पीएम-उज्ज्वला योजना का ऑन स्पॉट लाभ दिया जाएगा.

Trending news