Dungarpur News: जोधपुरा गांव के श्रमिकों को मनरेगा में नहीं मिल रहा काम, पंचायत समिति पर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2129752

Dungarpur News: जोधपुरा गांव के श्रमिकों को मनरेगा में नहीं मिल रहा काम, पंचायत समिति पर किया प्रदर्शन

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वणोरी के जोधपुरा गांव के मनरेगा श्रमिकों को पिछले लंबे समय से रोजगार नहीं मिला है. रोजगार नहीं मिलने से परेशान मनरेगा श्रमिकों ने आज पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन किया.

Dungarpur News: जोधपुरा गांव के श्रमिकों को मनरेगा में नहीं मिल रहा काम, पंचायत समिति पर किया प्रदर्शन

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की वणोरी पंचायत के जोधपुरा गांव के मनरेगा श्रमिक आज सागवाडा पंचायत समिति पहुंचे.इस दौरान श्रमिको ने पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर मनरेगा योजना में रोजगार नहीं देने के आरोप लगाए. श्रमिकों ने कहा की उन्हें पिछले दो साल में सिर्फ 13 दिन का ही रोजगार मिला है.इसके बाद से उन्हें रोजगार नहीं मिला है.

 बजट नहीं होने का बहाना करके उन्हें लौटा दिया

कई बार श्रमिको ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के पास जाकर रोजगार की मांग की लेकिन बजट नहीं होने का बहाना करके उन्हें लौटा दिया जाता है.श्रमिकों का कहना है की मनरेगा का काम ही उनके लिए रोजगार और घर चलाने का साधन है, लेकिन रोजगार नहीं मिलने से उनके सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है.इधर श्रमिकों ने बताया की उनके गांव में पानी की समस्या है.हैंडपंप लम्बे समय से ख़राब पड़े है.लेकिन पंचायत की ओर से उसे भी ठीक नहीं करवाया जा रहा है.

डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वणोरी के जोधपुरा गांव के मनरेगा श्रमिकों को पिछले लंबे समय से रोजगार नहीं मिला है. रोजगार नहीं मिलने से परेशान मनरेगा श्रमिकों ने आज पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन किया.

बता दें कि मनेरगा श्रमिकों के सामने मजदूरी का पैसा न मिलने से भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. अब देखना होगा कि क्या इस विरोध प्रदर्शन का असर पड़ेगा कि नहीं. क्या जिला प्रशासन मनरेगा श्रमिकों की मांग को पूरा कर पाएगा. 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: नगर निगम की नई पहल, कलाकारों की कूंची से बिखरे रंग, दिया स्वच्छता का संदेश

 

Trending news