Dungarpur: निर्वाचन आयोग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, डूंगरपुर में जुड़े 50 हजार से अधिक युवा मतदाता
Advertisement

Dungarpur: निर्वाचन आयोग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, डूंगरपुर में जुड़े 50 हजार से अधिक युवा मतदाता

डूंगरपुर में निर्वाचन आयोग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हुआ. डूंगरपुर में 50 हजार से अधिक युवा मतदाता जुड़े.

Dungarpur: निर्वाचन आयोग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, डूंगरपुर में जुड़े 50 हजार से अधिक युवा मतदाता

Dungarpur: निर्वाचन आयोग की ओर से नवम्बर माह से 5 जनवरी तक चलाए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर जिला प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर में 50 हजार 623 नए मतदाता मतदाता सूचि में जुड़े है. पिछले चार साल की बात करें तो वर्ष 2018 की अपेक्षा 5 जनवरी 2013 तक जिले में एक लाख 9 हजार 392 मतदाता जुड़े हैं. इधर ये युवा मतदाता आने वाले चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाता सूची में शामिल होने पर युवा भी उत्साहित हैं.

आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग एक्टिव मोड पर है. जिसके तहत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 में चार बार नए नाम जोड़ने को लेकर अभियान चलाया गया. जिसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है. अब वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम चल रहा है.

निर्वाचन आयोग की ओर से नाम जोड़ने के लिए चलाये गए अभियान में डूंगरपुर जिले में पिछले चार सालो में एक लाख 9 हजार 392 मतदाता जुड़े है. जिसके तहत डूंगरपुर जिले में मतदाताओं की संख्या अब 10 लाख 39 हजार 214 हो गई है. जबकि वर्ष 2018 कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 29 हजार 822 थी. नए मतदाताओं में 5 लाख 28 हजार 470 पुरुष मतदाता और 5 लाख 10 हजार 744 महिला मतदाता शामिल हैं.

डूंगरपुर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से डूंगरपुर जिले में नवम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक चलाये गए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में कुल 50 हजार 623 मतदाता नए जुड़े है. उन्होंने बताया की नए मतदाता जोड़ने में प्रदेश में डूंगरपुर जिले का दूसरा स्थान है.

आइये बताते है दो माह के कार्यक्रम में किस विधानसभा में कितने जुड़े मतदाता
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
डूंगरपुर-158 12277
आसपुर-159 12481
सागवाडा-160 12615
चौरासी-161 13250
कुल             50623

इधर डूंगरपुर जिले में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओ का नाम जुड़ने पर अब उन्हें मत देने का अधिकार मिल गया है. मत का अधिकारी मिलने पर युवा उत्साही भी है. युवाओं का कहना है कि आने वाले चुनावों में अपने मत का उपयोग करके लोकतंत्र की रक्षा में अपनी भागीदारी निभा पायेंगे.

बहराल डूंगरपुर जिले में पिछले चार सालों की अपेक्षा एक लाख से अधिक मतदाता नए जुड़े हैं. जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है.फिलहाल निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news