Dungarpur News: चौरासी में गुजरात रोडवेज की बस में शराब तस्करी, 5 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1515185

Dungarpur News: चौरासी में गुजरात रोडवेज की बस में शराब तस्करी, 5 तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेम जी गरासिया ने बताया कि जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिये गुजरात रोडवेज की बस में बैठकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी. 

Dungarpur News: चौरासी में गुजरात रोडवेज की बस में शराब तस्करी, 5 तस्कर गिरफ्तार

Chaurasi, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने गुजरात रोडवेज की बस में शराब तस्करी करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से 110 बोतल शराब बरामद की है. आरोपी अलग-अलग बैग में शराब की बोतल रखकर गुजरात तस्करी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेम जी गरासिया ने बताया कि जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिये गुजरात रोडवेज की बस में बैठकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी. 

यह भी पढे़ं- दौसा: मेहंदीपुर बालाजी में धर्मशाला में मिला अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव, हड़कंप

 

मुखबिर की सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैमजी गरासिया, हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, निर्मल कुमार, शंभूसिंह, जगदीश कुमार ने झौथरी तिराहे पर पहुंची. वही नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान डूंगरपुर से आ रही गुजरात बस को रुकवा कर तलाशी ली, जिसमें बस में पीछे की सीट पर बैठे पांच व्यक्तियों के पैरों के नीचे दो दो बैग रखे हुए थे. जिस पर पुलिस की टीम ने बैग को खोलकर देखा तो शराब भरी थी. पुलिस ने पांचों को थाने ले जाया गया. बैगों में भरी शराब की गिनती करने पर कुल 110 बोतल मिली, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है. 

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए खेरवण बलीचा थाना पाटिया निवासी अशोक पुत्र कमाजी डामोर, शिशोद थाना बिछीवाड़ा निवासी आशीष पुत्र बाबूलाल, गामड़ी थाना सदर निवासी रणजीत पुत्र कावीलाल गमेती, गामड़ी थाना सदर निवासी अश्विन पुत्र रमेश चंद्र डामोर एवं मीठी महुडी, छाणी थाना खेरवाड़ा निवासी रौनक पुत्र कन्हैया लाल भगोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news