Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बीजावाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से एक केलूपोश घर व मवेशी घर में आग लग गई.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बीजावाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से एक केलूपोश घर व मवेशी घर में आग लग गई.ग्रामीणों ने घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला व मवेशियों को बचा लिया. इधर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग से लाखो के आभूषण, 70 हजार कैश व घरेलु सामान जलकर ख़ाक हो गया.
मामले के अनुसार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बीजावाड़ा गांव निवासी धुलजी पुत्र हुका पाटीदार मुंबई में रोजगार रत है.वहीं गांव में उसकी बुजुर्ग मां, दो बेटे व पत्नी रहते हैं. इधर आज सुबह 10 बजे के करीब धुलजी पत्नी व दोनों बेटे गांव में गए हुए थे, घर पर बुजुर्ग मां अकेली थी. वहीं, घर के पास दूसरे घर में मवेशी थे.अचानक अज्ञात कारणों से धुलजी के केलूपोश घर में आग लग गई.
घर से धुआ उठता देख ग्रामीण एकत्रित हो गए.ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला और मवेशियों को घर से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इधर फायर ब्रिगेड के आने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए.
वहीं, फायर ब्रिगेड के आने पर दोनों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.लेकिन आग से घर में रखा 70 हजार कैश,लाखों रुपये के आभूषण, अनाज,घरेलु सामान जलकर ख़ाक हो गया.इधर सुचना पर पटवारी,सरपंच भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया.वहीं, आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार हुई इस तरह की ब्रेन सर्जरी, इनकी रही बड़ी भूमिका
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा