Dungarpur News: वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम बांसिया में भरा बारह बीज का मेला, चौरासी में पीत वस्त्र में उमड़े भक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1455928

Dungarpur News: वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम बांसिया में भरा बारह बीज का मेला, चौरासी में पीत वस्त्र में उमड़े भक्त

Chaurasi, Dungarpur News: डूंगरपूर जिले के बांसिया स्थित वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूणी मगरी धाम पर बारह बीज मेला आयोजित हुआ. इस दौरान सैकड़ों गुरुभक्तों ने पीले वस्त्र धारण करते हुए धूणी पर आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. इस दौरान धाम गुरु के जयकारो व भजनों से गूंज उठा.

 Dungarpur News: वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम बांसिया में भरा बारह बीज का मेला, चौरासी में पीत वस्त्र में उमड़े भक्त

Chaurasi, Dungarpur News:डूंगरपुर जिले के बांसिया स्थित वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूणी मगरी धाम पर महाराज गिरवर गिरी, अजमल गिरी, नारायण गिरी व प्रेम गिरी के सान्निध्य में बारह बीज मेला आयोजित हुआ. इस दौरान  धूणी पर हवन, महाआरती, भजन-पूजा व धर्म प्रवचन व परिक्रमा का आयोजन किया गया.

 इस मौके पर महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों ने पीले वस्त्र धारण कर कतार में हाथों में भाला, त्रिशुल व नेजा लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ भजन-कीर्तन कर परिक्रमा में भाग लिया. वहीं, इस मौके पर संतो ने अपने संदेश में नशा मुक्त समाज की नीव रखने एवं गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया. दिनभर वातावरण भक्तिमय बना रहा. परिक्रमा के समय ऐसा लगा कि धरती ने पीतांबरी ओढ़ रखी हो. मेले में मेवाड़, वागड़, मालवा, गुजरात समेत दूर दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

 मन्नत छोड़ने व मन्नत रखने की परंपरा का निर्वहन किया गया. इंद्र धूनी में सामूहिक हवन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई. धर्म सभा को कोचरी से शंभू महाराज, विश्राम बंजारा, करण बंजारा, हरिश कोटवाल, वासुदेव बरजोड़ , राधिका दीदी मालवा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, रमेश भीमकुंड, भानुप्रताप पारगी, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार  एवं धाम के अजमल गिरी महाराज ने संबोधित कर गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने, सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाने, मास मदिरा से दूर रहने, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, नशा प्रवृत्ति से दूर रहने, बच्चों में संस्कार के बीज डालने समेत आव्हान किया.

 राधिका दीदी ने कहा कि श्रद्धा कांड से हमे सीख लेने की जरूरत है, बच्चों में सुसंस्कार से ही इस तरह की वारदातों से बचा जा सकता है. युवाओं को भक्ति मार्ग से जोड़ने का आव्हान किया. गोविंद गुरु की कर्मस्थली एवं जन्मस्थली में सरकार की ओर से विकास कार्य नही कराए जाने पर नाराजगी भी जताई. बारह बीज मेले में विशेष कर महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आया. संचालन विकास कमेटी सचिव गुणवंत कलाल ने किया। आभार प्रताप बंजारा ने जताया.

रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा 

ये भी पढ़ें- Dhariyavad News: अजगर को पकड़ने में असफल रही वन विभाग की टीम, तो प्रतापगढ़ से आई टीम ने दो घंटे में किया रेस्क्यू​

 

Trending news