Aspur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने बोलेरो केम्पर चोरी कर बेचने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Aspur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने बोलेरो केम्पर चोरी कर बेचने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना साबला कस्बे की थी, जहां 23 सितंबर की रात को अज्ञात बदमाश केम्पर को चुराकर ले गए थे. गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि साबला निवासी सुरेश बाबू पुत्र बिक्रमदास ने 24 सितम्बर 2022 को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में सुरेश बाबू ने बताया था कि 23 सितम्बर की रात को उसने बोलेरो केम्पर एक काम्प्लेक्स के बाहर खड़ा किया था. सुबह जब उठा तो मौके से केम्पर गायब था, जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
कुछ दिन पहले आसपुर थाना पुलिस ने पिकअप चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने साबला में भी केम्पर चोरी की वारदात को करना कबूल किया था, जिस पर साबला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें - वीडियो कॉल की आड़ में हो रही थी न्यूड रिकॉर्डिंग, चूरू में फोन पर अश्लील हरकत के लिए युवक पर बनाया दवाब
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी बिलख निवासी राजेन्द्र अहारी और चनावदा निवासी रणजीत खराडी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ साबला से बोलेरो केम्पर चोरी करने बाद में उसे बेच देने की बात कबूल की है, जिस पर पुलिस ने राजेन्द्र अहारी और रणजीत खराड़ी के तीन अन्य साथी बिलख निवासी सोमा पुत्र कांतिलाल अहारी और अंकित पुत्र सोहनलाल अहारी और मयूर पुत्र दिनेश अहारी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक को भी बरामद किया है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
सीएम गहलोत के निर्देश पर दीपावली पर्व का आयोजन, बिजयनगर पालिका क्षेत्र में भव्य दीपदान कार्यक्रम
ऊंटों के अस्तित्व पर संकट, पुष्कर मेले के रद्द होने से MBC समाज में रोष, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्यों बोले कि कोटा में ओम-शांति है