राजस्थान क्राइम: हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या का मामला, दो गिरफ्तार
Advertisement

राजस्थान क्राइम: हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या का मामला, दो गिरफ्तार

राजस्थान क्राइम: हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

राजस्थान क्राइम: हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या का मामला,  दो गिरफ्तार

धौलपुर न्यूज, राजस्थान क्राइम: धौलपुर के मनिया में हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या करने वाले ईनामी बदमाश सुमित गुर्जर व राहुल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश सुमित गुर्जर पर 10 हजार का इनाम व राहुल गुर्जर पर 2 हजार का ईनाम घोषित था. बीते कुछ दिनों पूर्व मनिया बाजार में अंधाधुंध गोली मारकर महताव गुर्जर की हत्या की गई थी.

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

धौलपुर जिले के मनिया थाना प्रभारी ने बताया कि मनिया कस्बे के पवन जैन मनियां की टैन्ट की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर महताव गुर्जर निवासी जलालपुर थाना मनियां बैठा हुआ था. जिसकी आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई. जिसपर थाने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

गठित टीमों ने कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

आरोपी सुमित व राहुल नाव  से मध्यप्रदेश जाने की फिराक में थे

जिसपर सोमवार को घटना के अपराधियों की थानाधिकारी दिहौली को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सुमित व राहुल नाव  से मध्यप्रदेश जाने की फिराक में है. उक्त सूचना पर थानाधिकारी मनियां मय टीम थानाधिकारी दिहौली मय टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये भूड़ाघाट चम्बल नदी पहुंचे.जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़िए

घर बनाते समय नींव में क्यों डाले जाते हैं चांदी के नाग-नागिन, जानिए जवाब

शाम की पूजा के समय भूल से भी ना करें ये गलती, घट जाएगा धन

Pitru Paksha: पितृपक्ष में दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, जानिए पितरों के नाराज होने के संकेत

बेहद सस्ता ये रत्न चुंबक की तरह खींचेगा पैसा, कोई भी पहने पर ये बात जान लें

Trending news