धौलपुर SP ने शहर के प्रमुख बाजारों में की पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394469

धौलपुर SP ने शहर के प्रमुख बाजारों में की पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा

दीपावली का त्योहार आमजन खुशी और उल्लास से मनाएं, उसको लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त की. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र ने गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गश्त की.

धौलपुर SP ने शहर के प्रमुख बाजारों में की पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा

Dholpur: धौलपुर शहर के सड़कों पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. वहीं, एसपी के इस कदम को सराहा एसपी धमेंद सिंह ने बताया कि रात को पुलिस की पैदल गश्त से अपराध कम होंगे.

दीपावली का त्योहार आमजन खुशी और उल्लास से मनाएं, उसको लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त की. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र ने गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गश्त की.

यह भी पढ़ें- बाड़ी: दीपावली को लेकर नगर की विशेष साफ-सफाई के साथ लाइटिंग कराने के निर्देश

ये रहा पैदल गश्त का रूट
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने अस्पताल रोड, हरदेव नगर जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, पुराना डाकखाना लालबाजार, हनुमान तिराहा पुरानी सब्जी मंडी तोप तिराहा संतर रोड न्यू बस स्टैंड होते हुए पैदल गश्त की. करीब दो से तीन किलोमीटर की एसपी की पैदल गश्त को देखते शहरवासी देखते रह गए और लोगों के साथ व्यापारियों ने एसपी के इस कदम को सराहा.

क्या बोले एसपी धर्मेंद्र सिंह 
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारियों को साथ लेकर शहर और गांव में गश्त व्यवस्था प्रभावी की जाएगी. जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके. उन्होंने बताया कि रात को पुलिस की पैदल गश्त से अपराध कम होंगे साथ ही अपराधी यहां से पलायन करेंगे या फिर सलाखों के पीछे होंगे.

एसपी ने खुद संदिग्ध को रोका टोका
शहर में पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बिना हेलमेट एक बाइक पर तीन सहित अन्य संदिग्धो को रोका टोका उनसे उनकी आईडी सहित घूमने के कारण आदि पूछे.

एसपी ने भयमुक्त होकर रहने की कही बात
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पैदल गश्त के दौरान आमजन सहित व्यापारियों दुकानदारों से बाते की उनको एक साफ संदेश दिया कि वह भयमुक्त होकर रहे उनकी मदद के लिए उनकी रक्षा के लिए हर पल हर समय धौलपुर पुलिस उनके लिए खड़ी हुई है.

सीसीटीवी कैमरे लगाने की कही बात
वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने व्यापारियों से दुकानदारों से समझाइश करते हुए कहा के आप अपनी दुकानों के आगे कम से कम 1- 1 सीसीटीवी कैमरा तो अवश्य लगावे ताकि अपराध करने वाले अपराधी कि जल्दी ही पहचान कर ली जाए तथा पुलिस उसको बिना देरी के पकड़ सके.

ये पुलिस बल रहा मौजूद
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के पैदल गश्त के दौरान धौलपुर शहर की तीनों थाना पुलिस व थाना प्रभारी एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ मौजूद रहे थाना कोतवाली थाना निहाल गंज थाना सदर एवं सीओ सिटी प्रवेंद्र महेला व टीम के जवान पैदल गस्त में मौजूद रहे.

Reporter- Bhanu Sharma

 

Trending news