Dholpur latest News: धौलपुर में सैपऊ थाना पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस के गश्ती दल ने गोवंश एवं नंदी से भरे हुए कंटेनर गाड़ी को पकड़ा है. जिसके अंदर से करीब 30 से 35 गोवंश बरामद की है. कार्रवाई के दौरान गाड़ी का चालक एवं गो तस्कर फरार हो गया. बरामद गाय एवं नंदी को बिजौली स्थित गौशाला में भेजा गया है.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में सैपऊ थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह धौलपुर-जयपुर हाईवे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुचना के अनुसार गोवंश एवं नंदी गाय को ट्रक में भर कर तस्करी के लिए ले कर जाया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया.
पूरी खबर
सुचना के अनुसार धौलपुर में सैपऊ थाना पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस के गश्ती दल ने गोवंश एवं नंदी से भरे हुए कंटेनर गाड़ी को पकड़ा है. जिसके अंदर से करीब 30 से 35 गोवंश बरामद की है. बरामद गाय एवं नंदी को बिजौली स्थित गौशाला में भेजा गया है.
हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा धौलपुर-जयपुर हाईवे स्थिति कैथरी गांव के पास टोल प्लाजा पर गस्त किया जा रहा था. गस्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कंटेनर गाड़ी में गोवंश भरकर तस्करी के लिए ले कर जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना पर टोल प्लाजा के नजदीक सघन नाकाबंदी कराई गई. कंटेनर गाड़ी को अवरोध लगाकर रुकवा लिया. जिसमें करीब 30 से 35 गाय एवं नंदी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे.
यह भी पढ़े: कुम्भलगढ़ से योगेंद्र सिंह परमार ने भरा नामांकन पत्र, कई नेताओं ने जताई नाराजगी
आपको बता दें कि कार्रवाई के दौरान गाड़ी का चालक एवं गो तस्कर खेतों में कूद कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कंटेनर गाड़ी को जब्त कर लिया है. जिसके अंदर से गोवंश को बरामद कर बिजौली गौशाला में गायों को मुक्त करने के लिए भेज दिया गया है. हेड कांस्टेबल ने बताया पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया है और गोवंश का मेडिकल कराया जाएगा.
हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गो तस्करों का पीछा कर के उनहें पकरने में लगी हुई है, और उन्हे सीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ गोवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा और उन्हे इस अपराध के लिए दंडित किया जाएगा.