विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे धौलपुर, अशोक शर्मा के निधन पर व्यक्त की संवेदना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294154

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे धौलपुर, अशोक शर्मा के निधन पर व्यक्त की संवेदना

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी धौलपुर जिले के पूर्व राज्य मंत्री बनवारी लाल शर्मा के बड़े बेटे एवं बीजेपी नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने धौलपुर पहुंचे. कैथरी बॉर्डर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सैंपऊ एवं सर्किट हाउस पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक रोहित बोहरा समेत तमाम कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. 

 राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी

Dholpur: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी बीजेपी नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने धौलपुर पहुंचे. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी धौलपुर जिले के पूर्व राज्य मंत्री बनवारी लाल शर्मा के बड़े बेटे एवं बीजेपी नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने धौलपुर पहुंचे. कैथरी बॉर्डर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सैंपऊ एवं सर्किट हाउस पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक रोहित बोहरा समेत तमाम कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर जोशी बीजेपी नेता अशोक शर्मा के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अशोक शर्मा के पिता पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा से मुलाकात कर परिवार को ढांढस बंधाया.

सर्किट हाउस में मिडिया से मुलाकात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने केरला विधानसभा के टॉप स्तर पर रहने पर जवाब देते हुए कहा कि अध्यक्ष का काम एडवाइजर कमेटी होती है उसके र्निणय लागू करने का होता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डेट निश्चित नहीं करता है, समय निर्धारित करने का काम सरकार का होता है. उन्होंने कहा कि असेंबली के जो नियम हैं, उसमें अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित होती है, जिसके अंतर्गत पॉलिटिकल पार्टी के मेंबर भी शामिल होते हैं, रूलिंग पार्टी के भी मेंबर शामिल किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अगर बिजनेस नहीं लाती है तो अध्यक्ष डेट फिक्स नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा केरल में 62 दिन की असेंबली चलती है, राजस्थान में भी कोशिश की गई  लेकिन यहां 25 से 26 दिन तक ही चलती है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में नवाचार किए जाएंगे, असेंबली में हाउस 25 से 26 दिन रहता है, नवाचार के लिए अलग-अलग पार्टी के लीडरों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भूतपूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, बीजेपी के नेता नितिन गडकरी, इन लोगों के साथ लेक्चर कराया गया था, इसके साथ ही चीफ जस्टिस का भी लेक्चर कराया गया था.

बनवारी लाल शर्मा से मेरा पुराना रिश्ता

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अशोक शर्मा के पिता पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा से उनका पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा बनवारी लाल शर्मा के साथ वह विधायक रहें हैं. उन्होंने कहा 1980 में जब जगन्नाथ पहाड़िया मुख्यमंत्री थे, उस समय बनवारी लाल शर्मा को मंत्री बनाया गया था तब मैं उनके साथ विधायक रहा था. बनवारी लाल शर्मा के परिवार से काफी अच्छे रिश्ते रहें हैं. उन्होंने कहा अशोक शर्मा नेक व्यक्तित्व के धनी थे, यूथ कांग्रेस में उन्होंने मेरे साथ बखूबी काम किया था ऐसे में अशोक शर्मा का निधन काफी दुखद है.

यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

नौजवान पीढ़ी के लिए बनाया म्यूजियम

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा नौजवान युवाओं के लिए विधानसभा में विशेष प्रकार का म्यूजियम बनाया गया है. इस म्यूजियम के माध्यम से आजादी के बाद देश में कितनी प्रगति हुई है, उसको दर्शाया गया है. राजस्थान के किस किस मुख्यमंत्री का प्रदेश के लिए क्या-क्या महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इससे युवा पीढ़ी को सीखने को मिलेगा. विधायक आवास की समस्या का जवाब देते हुए कहा कि यह समस्या पहले रही थी, विधानसभा में बने सभी पुराने हाउस को तोड़कर नए आवासों की व्यवस्था की गई है, असेंबली में 100 से अधिक फ्लैट भी बनाये जा रहें हैं, सभी फ्लैट्स का निर्माण फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है, जो शीघ्र विधायकों को आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने बताया वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायकों के लिए एक क्लब बनवाया है, जिसमें वे राजनीतिक गतिविधियां कर सकते हैं.

पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा से की मुलाकात

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जगन भवन पहुंचकर पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा से मुलाकात कर, उनके पुत्र बीजेपी के नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अशोक शर्मा की मां एवं पत्नी से भी मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया. इस अवसर पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक रोहित बोहरा, वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, सैपऊ ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, धनेश जैन पंकज तिवारी, श्यामू पंडित आदि मौजूद रहें.

Reporter - Bhanu Sharma

धौलपुर जिले कि खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

Trending news