अपराधों को रोकने में आमजन अपनी भागीदारी निभाएं पुलिस उपाधीक्षक- बृजेश
Advertisement

अपराधों को रोकने में आमजन अपनी भागीदारी निभाएं पुलिस उपाधीक्षक- बृजेश

उन्होंने आगामी दिनों में दीपावली गोवर्धन भाई दूज के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपराधियों पर कड़ी निगाह रखते हुए पुलिस का अपराध को रोकने में सहयोग करने का आव्हान किया. 

अपराध

Mahwa: दौसा के महुआ पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, पत्रकार और कस्बा महुआ के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार ने कहा कि आप सब जिम्मेदार पदों के साथ आम नागरिक अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस के साथ मिलकर अपराध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. 

उन्होंने आगामी दिनों में दीपावली गोवर्धन भाई दूज के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपराधियों पर कड़ी निगाह रखते हुए पुलिस का अपराध को रोकने में सहयोग करने का आव्हान किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से सुझाव मांग कर उन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया बैठक में ट्राफिक को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ बाजार के मुख्य मुख्य पॉइंट पर पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने दिए गए. सुझाव अनुसार पुलिस जाब्ता और पूर्व की भाती चल रही रात्रि में लगातार गश्त जारी रखने का आश्वासन दिया.

साथ ही इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिंह, ए एस आई राजेश चौधरी, हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह, राम अवतार, बने सिंह, गौरी शंकर शर्मा जिला सीएलजी सदस्य अवधेश अवस्थी, रामकिशोर ठेकड़ा, डॉक्टर बिशंबर अवस्थी, राधा कृष्ण भारद्वाज, खेमचंद केवाडिया, राजीव गुर्जर, चंदू बंसल, हसमुद्दीन गौरी, शंकर शर्मा, उदय भानु मीणा, दामो साहू, राज कुमार, गोविंद कुमार, गोपाल केन, राज शर्मा, विनोद महावर, दिनेश चंद, इंदर सैनी, लोकेश कुमार सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहें.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Trending news