Dausa news: दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया, इस दौरान वहां से होकर गुजर रही सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अंजली बैरवा के ऊपर गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई.
Trending Photos
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले में कई सरकारी स्कूल भवनों की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं ठीक वैसा ही हुआ जिसका डर था. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया इस दौरान सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अंजली बैरवा वहां से होकर गुजर रही थी.
तभी छज्जे का मलबा उसके ऊपर आ गिरा जिसके बाद अंजली बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद हादसे की खबर स्कूल स्टाफ को लगी. स्कूल स्टाफ को खबर मिलते ही स्कूल स्टाफ और परिजनों ने पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में छात्रा को लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर के द्वारा छात्रा को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. गौरतलब है कि छात्रा के सिर में काफी चोट लगी है, साथ ही छात्रा का एक पैर भी फैक्चर हो गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 3646 पदों पर भर्ती होगी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
हादसे की सूचना के बाद दौसा एसडीएम संजय गोरा दौसा जिला अस्पताल पहुंचे और छात्रा की कुशलक्षेम पूछी वहीं घटनाक्रम की स्कूल के स्टाफ से जानकारी भी ली. इस दौरान छात्रा के परिजनों ने एसडीएम से स्कूल भवन को लेकर शिकायत की. भगवान का शुक्र रहा कि छात्रा की जान बच गई. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को चिन्हित किया जा रहा है और चिन्हित होने के बाद सभी भवनों की रिपेयरिंग करवाई जाएगी.