Rajasthan Politics: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के के मन में भगवान राम के नाम का फोबिया है, इसलिए उनका राम निकला है. वहीं, राम जल सेतु के नाम पर को लेकर पलटवार किया.
Trending Photos
Rajasthan News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शनिवार को दौसा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने संविधान गौरव अभियान के तहत सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर कांग्रेस जिस तरीके से नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है. वह अपने आप ही ध्वस्त हो रहा है. कांग्रेस संविधान की पुस्तक को हवा में लहराकर संविधान के अपमान की बात कर रही है और भाजपा पर दोषारोपण कर रही है, जबकि इमरजेंसी लगाकर संविधान का सबसे बड़ा अपमान तो कांग्रेस पार्टी ने ही किया था. सबसे पहला काम अखंड भारत को अलग-अलग टुकड़ों में विभाजित कर जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देकर किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ठीक करने का काम किया जा रहा है.
राम के नाम से कांग्रेस को हमेशा एतराज- राठौड़
वहीं, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना समझौता (पीकेसी लिंक) का नाम बदलकर राम जल सेतु के नाम पर करने के सवाल पर कहा कि प्रभु श्री राम के नाम से कांग्रेस को हमेशा एतराज रहा है. जल सेतु समझौते के अनुसार जो पानी व्यर्थ बहकर पाकिस्तान जा रहा है, उसे खेतों की तरफ मोड़ रहे है. इससे कांग्रेस के पेट में मरोड़ आना निश्चित है. उनके मन में भगवान राम के नाम का फोबिया है, इसलिए उनका राम निकला है.
भाजपा की जिला संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे राठौड़
दरअसल, राठौर दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के गुडलिया गांव में संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित भाजपा की जिला संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक भागचंद टाकडा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर- लक्ष्मी शर्मा
ये भी पढ़ें- अग्निवीर संदीप सैनी की मौत को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त, गांव तक निकाली बाइक रैली
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!