Churu News: सरदारशहर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से कुल 16,350 रुपये नगद और ताश पत्तियां बरामद की गईं. बीहड़ बालाजी मंदिर और सोमनाथ मंदिर के पास की गई कार्रवाई में सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: सरदारशहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ताश पत्ती और 16350 रुपए नगद बरामद किए हैं. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीहड़ बालाजी बंगाली मंदिर और सोमनाथ मंदिर के पास दो अलग-अलग जगह ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
पहली कार्रवाई में बीहड़ बालाजी बुंगली मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे वार्ड 26 सेवगो का बास निवासी 29 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र संजय कुमार सोनी, वार्ड 55 निवासी 34 वर्षीय पवन कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी, वार्ड 54 निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र महबूब इलाही व वार्ड 45 सुनारों का टाडा निवासी 31 वर्षीय जय किशन सोनी पुत्र बनवारी सोनी को गिरफ्तार किया गया है. चारों के पास से पुलिस ने ताश पत्ती और 9 हजार 100 रुपये नगद बरामद किए हैं.
वहीं दूसरी कार्रवाई में सरदारशहर पुलिस के एएसआई हिम्मत सिंह ने सोमनाथ मंदिर के पास शनिवार रात्रि करीब 10 बजे ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे वार्ड 49 सोनी वेल के पास निवासी 30 वर्षीय पंकज सोनी पुत्र नेमीचंद सोनी, वार्ड 7 मोचिवाड़ा निवासी 28 वर्षीय गोविंद सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी, वार्ड 26 तीन नंबर स्कूल के पास निवासी 23 वर्षीय लोकेश सोनी पुत्र संजय कुमार सोनी को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ती और 7 हज़ार 250 रुपये नगद बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण, उदयपुर सर्किट हाउस में क्रार्यक्रम हुआ आयोजित
Reported By- मनोज कुमार प्रजापत