चूरू: इंटर कॉलेज के महामुकाबले में बेरासर छोटा ने श्री गंगानगर को वॉलीबॉल में हराया
Advertisement

चूरू: इंटर कॉलेज के महामुकाबले में बेरासर छोटा ने श्री गंगानगर को वॉलीबॉल में हराया

बीकानेर संभाग के 13 महाविद्यालयों की टीमों ने पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

चूरू: इंटर कॉलेज के महामुकाबले में बेरासर छोटा ने श्री गंगानगर को वॉलीबॉल में हराया

Churu: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की दो दिवसीय 19वीं अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन राजकीय लोहिया महाविद्यालय के खेल प्रांगण में प्राचार्य श्री दिलीप सिंह पूनिया द्वारा किया गया. 

13 महाविद्यालयों की टीम ने लिया भाग
बता दें कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर संभाग के 13 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 2 सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें प्रथम सेमीफाइनल डी ए वी कॉलेज श्रीगंगानगर और प्रगति किसान कॉलेज, चांदगोठी के मध्य खेला गया. जिसमें डी ए वी कॉलेज ने 25-23, 29-27, 15-25 और 25-18 से विजय हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. 

वहीं दूसरा सेमीफाइनल चंदगी राम कॉलेज, बेरासर छोटा और राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चुरू के मध्य खेला गया. जिसमें बेरासर छोटा ने 25-15, 25-14 और 25-16 से फतह हासिल की. फाइनल मुकाबला बेरासर छोटा और श्री गंगानगर के मध्य खेला गया. जिसमें बेरासर छोटा ने संघर्ष भरे मुकाबले में 25-20, 27-29, 25-17 और 30-28 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया. कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष शर्मा ने किया.

समापन सत्र में बोलते हुए प्राचार्य पूनिया ने खिलाड़ियों का प्रोहत्सान किया और सभी से बेहतरीन खेल दिखाने का आह्वान किया ताकि विश्वविद्यालय के लिए अच्छी टीम का चयन हो सके. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि श्री नेमीचंद शर्मा तथा पर्वेक्षक श्री सीताराम ने खिलाड़ियों से अनुशासन और खेल भावना से खेलने की अपेक्षा रखी.
प्राचार्य श्री दिलीप सिंह पूनिया उप प्राचार्य श्री महावीर सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर देदाराम जी, कमल सिंह जी और भगत सिंह जी ने फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों का परिचय कर खेल प्रारंभ करवाया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का खेल प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने आभार जताया.

ये लोग रहे मौजूद
शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों श्री जयसिंह, श्री संजय शर्मा, श्री संजय सरावग, श्री रवि श्योराण,श्री राजेंद्र पुनिया,श्री रवि महर्षि आदि ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर खेल समिति के इंचार्ज प्रो दिनेश चरण, खेल प्रभारी प्रो संजय कुमार, प्रो परमेश्वर लाल, प्रो सुमेर सिंह, प्रो जावेद खान, प्रो सुनील कुमार मील, प्रो लाल चन्द चाहर, प्रो रेणु धेतरवाल, प्रो सुचित्रा मांझू, प्रो विनीत ढाका, प्रो मुकेश मीना,श्री भंवर लाल,श्री संदीप, श्री सुनील, श्री सुशील और श्री ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे.

Reporter: Gopal Kanwar

ये भी पढ़ें:हिंडौन: संभाग स्तरीय बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में धौलपुर की टीम बनी चैंपियन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 

Trending news