विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान : विधायक सुरेश धाकड़ की नाराजगी चर्चा का विषय, प्रदेशाध्यक्ष के बुलाने पर भी नहीं गए धाकड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2014604

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान : विधायक सुरेश धाकड़ की नाराजगी चर्चा का विषय, प्रदेशाध्यक्ष के बुलाने पर भी नहीं गए धाकड़

भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में के दौरान बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ की नाराजगी सभी के बीच चर्चा का विषय बनी रही.

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान : विधायक सुरेश धाकड़ की नाराजगी चर्चा का विषय, प्रदेशाध्यक्ष के बुलाने पर भी नहीं गए धाकड़

Viksit Bharat Sankalp Abhiyan : चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान कार्यक्रम के दौरान एक अजीबो ग़रीब स्थिति देखने को मिली. दरअसल चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ हॉल के भीतर मुख्य कतार छोड़ पिछली आम लोगों की कतार में जा बैठे.

अगली कतार में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, निम्बाहेड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जिनगर, जिला कलेक्टर एसपी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी बैठे थे.

संभावित देरी से आने की वजह से बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ को अगली कतार में जगह नही मिल सकी थी, और उनके आने के बाद अगली कतार में सीट भी खाली नहीं बची थी.

संभावित इसी वजह से बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ खफ़ा होकर पिछली कतार में आम लोगों के बीच जा बैठे. वहीं मामलें को भांपते ही भाजपा पदाधिकारियों ने धाकड़ से की आगे आने की मनुहार की, बल्कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल खुद अपनी सीट से उठकर उन्हें बुलाने गए बावजूद इसके सुरेश धाकड़ अगली कतार में नहीं आए.

इतना ही नहीं ऑडिटोरियम हॉल से बाहर निकलने के बाद परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाने के दौरान भी धाकड़ सीपी जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों से दूर अपने समर्थकों के साथ अलग थलग नजर आए.

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, निम्बाहेडा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाने से पहले थोड़ी दूर खड़े विधायक सुरेश धाकड़ को बुलवाया. खुद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें हाथ का इशारा कर बुलाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan CM भजन लाल शर्मा बोले- घोषणा पत्र हमारा सरकारी दस्तावेज है, जो वादे किए हैं पूरा करेंगे

लेकिन धाकड़ सभी को नज़र अंदाज़ कर अपने समर्थकों के बीच ही रहे. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी और अर्जुनलाल जिनगर की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने के बाद बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने अलग से एक रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना. इस तरह से पूरे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में के दौरान बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ की नाराजगी सभी के बीच चर्चा का विषय बनी रही.

Trending news