Bundi News: राजस्थान के बूंदी में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर रविवार को अंथडा गांव में महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्टधातु से निर्मित 18वीं प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे. नागर ने कहा कि महाराणा प्रताप की संघर्ष भावना और देश के प्रति प्यार हमें हमेशा प्रेरित करते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: बूंदी के अंथडा गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का राज्य मंत्री ने अनावरण किया. ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मेवाड़ के वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का पराक्रम और शौर्य के लिए दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं. देश, धर्म और स्वाधीनता के लिए उन्होंने सब कुछ न्योछावर कर दिया. महाराणा प्रताप ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया. उनके संघर्ष और बलिदान ने भारतीय इतिहास को नई दिशा दी.
उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा उनके साहस और समर्पण को सम्मानित करने सराहनीय प्रयास है. वर्तमान युवा पीढ़ी महापुरुषों के त्याग और बलिदान की गाथाओं से प्रेरणा लेती रहेगी. राणा प्रताप संस्कार और संस्कृति की मिसाल है और राष्ट्र के लिए उनका योगदान इतिहास में दर्ज है. हम सभी के लिए महाराणा प्रताप प्रेरणा स्त्रोत है और देश को उन पर गर्व है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय धर्म एवं संस्कृति के वाहक है.
उन्होंने कहा कि सभी एकजुट रहकर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाएं. उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के लिए समिति की सराहना करते हुए कहा कि गांव गांव में आमजन महाराणा प्रताप के जीवन और उनके देश के प्रति समर्पण भाव से रूबरू होगा. बूंदी जिले में विद्युत सुधार से विद्युत आपूर्ति तंत्र मजबूत होगा.
उन्होंने बताया कि अभियान इसके तहत सभी महापुरुषों और वीरांगनाओं के 100 स्मारकों का निर्माण तथा चौराहों और पार्कों में 500 प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. अब तक 6 राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश यूपी, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश महापुरुषों की 25 प्रतिमाएं स्थापित कर दी है. इससे पहले ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने अन्थडा गांव में अरणा माता के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की. साथ ही मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया.
रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- जयति जय मम भारतम... पर थिरके 5 हजार से अधिक भारतीय, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!