Rajasthan budget 2023 : राजस्थान में खुलेंगे 45 नई कॉलेज और कन्या महाविद्यालय, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1566434

Rajasthan budget 2023 : राजस्थान में खुलेंगे 45 नई कॉलेज और कन्या महाविद्यालय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan Budget 2023 :  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 45 राजकीय और कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. साथ ही, राजस्थान ILD Skills University का नाम विश्वकर्मा Skill University किया जाना प्रस्तावित है.  

Rajasthan budget 2023 : राजस्थान में खुलेंगे 45 नई कॉलेज और कन्या महाविद्यालय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. उनका खासा फोकस युवाओं पर रहा. युवाओं के रोजगार के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने जहां प्रदेश में खनिज और पेट्रोलियम के क्षेत्र में अपार सम्भावना को देखते हुए कोटा संभाग में राज्य सरकार के उपक्रम RSMML के सहयोग से Mining University स्थापित की जाने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने 45 राजकीय और कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. साथ ही, राजस्थान ILD Skills University का नाम विश्वकर्मा Skill University किया जाना प्रस्तावित है.  

इन जिलों को मिले राजकीय महाविद्यालय

राजकीय महाविद्यालय - नांद (पुष्कर), बड़ाखेड़ा (टाडगढ़), पीसांगन - अजमेर, परतापुर (गढ़ी) - बांसवाड़ा, सिसवाली - बारां, अंटाली (हुरड़ा), फूलिया कलां, हमीरगढ़ - भीलवाड़ा, गोलिया जैतमाल (नौखड़ा), गिड़ा (बायतू ) - बाड़मेर, मोमासर (श्रीडूंगरगढ़), गोडू (बज्जू) - बीकानेर, तालेड़ा-बूंदी, कल्लावास (लालसोट) - दौसा, बीरमाना (सूरतगढ़), लालगढ़ जाटान ( सादुलशहर ) —श्रीगंगानगर, संगरिया, पल्लू (नोहर ) - हनुमानगढ़, जगतपुरा, जयसिंहपुरा खोर-जयपुर, मोहनगढ़, नाचना - जैसलमेर, असनावर - झालावाड़, कैलाश नगर- सिरोही, बागोड़ा (भीनमाल ) - जालोर एवं बड़गांव, वल्लभनगर - उदयपुर.

इन जिलों को मिले कन्या महाविद्यालय

कन्या महाविद्यालय - बहादुरपुर, नारायणपुर - अलवर, रूदावल (रूपबास), नदबई, सीकरी (नगर), कामां, निठार ( वैर ) - भरतपुर, शाहपुरा - भीलवाड़ा, नापासर, मुरलीधर व्यास नगर - बीकानेर, गलियाकोट–डूंगरपुर, बुड्ढा जोहड़ ( रायसिंहनगर), पदमपुर - श्रीगंगानगर, परसरामपुरा (नवलगढ़ ) - झुंझुनूं, लूणावास भाखर ( लूणी) - जोधपुर, नादौती - करौली, डेगाना - नागौर, रानी (मारवाड़ जंक्शन ) - पाली, अजीतगढ़-सीकर एवं पीलीबंगा - हनुमानगढ़ .

वहीं प्रदेश के मेधावी युवा अपनी स्किल्स को अपग्रेड कर राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें, इस दृष्टि से विश्व के प्रसिद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में उन्हें अध्ययन के अवसर देने के लिए हमारे द्वारा राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस योजना शुरू की गई है. इसके तहत प्रतिवर्ष 200 होनहार विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता दिये जाने का प्रावधान है. आगामी वर्ष से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए 500 विद्यार्थियों को लाभान्वित किये जाने की घोषणा की है.

पढ़े बजट की ये बड़ी खबरें

बजट लीक पर गिर सकती है गाज, मुख्यमंत्री गहलोत अधिकारियों से बेहद नाराज, CS तलब

राजस्थान में 25 लाख तक हो सकेगा मुफ्त इलाज, गहलोत सरकार उठाएगी सारा खर्च

Trending news