भीलवाड़ा : श्याम के भजनों पर भोर तक थिरके भक्तों के कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1334729

भीलवाड़ा : श्याम के भजनों पर भोर तक थिरके भक्तों के कदम

भीलवाड़ा के जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र के सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया.

 विशाल भजन संध्या

Bhilwara: जिले के जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र के सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया.  भजन संध्या जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण नाचने लगे. देर रात शुरू हुई भजन संध्या भोर तक चली, जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. ग्रामीण लखन चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दांथल श्याम मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से एक शाम दांथल श्याम के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन आज किया गया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया

भजन संध्या रात्रि 9:15 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें राजस्थान के जाने-माने भजन गायक कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी. भजन संध्या की शुरुआत चेतन उदयपुर ने गणेश वंदना व गुरु वंदना के साथ की गई. इसके बाद युवराज वैष्णव ने तेजाजी महाराज व दांथल श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी, डीजे किंग गोकुल शर्मा ने दांथल श्याम मारो चारभुजा रो नाथ और तेजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी, मधुबाला राव उदयपुर ने कृष्ण श्याम व तेजाजी महाराज के भजन, प्रेम शंकर चौधरी ने तेजाजी महाराज का श्याम सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देकर संमा बांध दिया. कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा ने किया, वहीं नृत्यांगना हंसा रंगीली, काजल मेहरा, आरोही, अनोखी राजस्थानी, सपना राजस्थानी ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. वहीं भजन संध्या में भजनों पर भक्तगण नाचने को मजबूर हो गए. भजन संध्या में आस पड़ौस के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

Reporter - Mohammad Khan

भीलवाड़ा जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news