Bhilwara Crime: दो मकानों में घुसे तीन चोर, वृद्धा से नथ और बुजुर्ग से मुरकियां छीन हुए फरार, विरोध करने पर बुजुर्ग को लाठियों से पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1595183

Bhilwara Crime: दो मकानों में घुसे तीन चोर, वृद्धा से नथ और बुजुर्ग से मुरकियां छीन हुए फरार, विरोध करने पर बुजुर्ग को लाठियों से पीटा

Bhilwara News: उपखंड क्षेत्र के बागौर थाना के गुंदली गांव में तीन बदमाशों ने दो मकानों को निशाना बनाया. एक महिला व बुजुर्ग की मुरकियां व नथ छीन कर भाग गए. बुजुर्ग ने विरोध किया तो चोरों ने लाठी से बुजुर्ग पर वार कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर ग्रामीण आए लेकिन तब तक बदमाश भाग गए.

Bhilwara Crime: दो मकानों में घुसे तीन चोर, वृद्धा से नथ और बुजुर्ग से मुरकियां छीन हुए फरार, विरोध करने पर बुजुर्ग को लाठियों से पीटा

Bhilwara News: उपखंड क्षेत्र के बागौर थाना के गुंदली गांव में तीन बदमाशों ने दो मकानों को निशाना बनाया. एक महिला व बुजुर्ग की मुरकियां व नथ छीन कर भाग गए. बुजुर्ग ने विरोध किया तो चोरों ने लाठी से बुजुर्ग पर वार कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर ग्रामीण आए लेकिन तब तक बदमाश भाग गए.

गुंदली सरपंच शंभूलाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार रात करीब 2 बजे तीन बदमाश दो मकानों में घुस गए. महिला व बुजुर्ग से दो तोला सोने के गहने छीन लिए. चोर गुंदली निवासी गोपीलाल गुर्जर के घर में घुसे. पलंग पर सो रही सायरी देवी त्नी गोपीलाल गुर्जर से नाक में पहनी एक तोला सोने की नथ खोल खींची. महिला की नींद खुल गई. शोर मचाने पर चोर भाग गए.

ये भी पढ़ें- Holi 2023: होली में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं, नवलगढ़ SDM की अगुवाई में महिलाओं ने निकाली बहिष्कार रैली

इसी मकान से 700 मीटर दूर दूसरे मकान में तीनों चोर घुस गए. घर में सो रहे नारायण लाल पुत्र जमना लाल गुर्जर के कानों से एक तोला सोने की मुरकियां खींच ली. जिससे नारायण के कान कट गए. शोर मचाने पर चोरों ने नारायणलाल पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. ग्रामीणों ने चोरों का काफी पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। सूचना पर बागौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

Trending news