Bhilwara News: गणतंत्र दिवस पर दिखा उत्साह, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617946

Bhilwara News: गणतंत्र दिवस पर दिखा उत्साह, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन

Bhilwara News: जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 2025 का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ. मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों ने समां बांधा. मंत्री ने संविधान की महत्ता और जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य को मॉडल स्टेट बनाने पर जोर दिया.

Bhilwara News

Rajasthan News: जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2025 पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह में मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा ने कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन कर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा आमजन से सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया.

समारोह के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारी व कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संजाई गई झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विभागों तथा खेल में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाली जिले की खेल प्रतिभाओं का मंत्री सिंह, जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा मोमेण्टो, प्रशस्ति पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया.

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री सिंह ने सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर भारतीय संविधान की जानकारी देते हुए संविधान का गठन करने वाले वीर सपूतों को याद किया और कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए इतिहास का स्वर्णिम दिन है. यह दिन नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति मिलने का पर्व है. इस दौरान उन्होंने प्रेम व भाईचारे से रहने का आह्वान किया तथा भारतीय संविधान का अनुसरण कर राज्य के विकास को आगे बढाने का संदेश दिया. मंत्री सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर स्वास्थ्य क्षेत्र में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के आधार पर राज्य को मॉडल स्टेट के रूप में जाना जा रहा है.

उन्होंने बताया कि देशभर में राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य में सार्थक प्रयास किये जा रहे है. समारोह के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा बैंड व सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रौचक प्रदर्शन किया गया. विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियों को सम्मिलित कर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- 1947 के बाद आज भी बड़ी चौपड़ पर परंपरा कायम, कांग्रेस-बीजेपी ने किया झंडारोहण

Reported By- मोहम्मद खान

Trending news