Trending Photos
मांडलगढ़: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ उपखण्ड के काछोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लग्जरी कार का पीछा कर 166.300 किलोग्राम अफ़ीम डोडाचूरा बरामद किया. डोडाचूरा भरी कार को छोड़ कर चालक फरार हो गया. वहीं तस्करी में एस्कोर्ट कर रही अन्य कार को जब्त कर कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
काछोला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री तथा मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के सुपरविजन में एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं. अभियान के दौरान रविवार को काछोला थाना अधिकारी दिलीप सिंह द्वारा गठित एक टीम द्वारा गश्त की जा रही थी. इस दौरान एक अल्टो कार बिना नम्बरी सफेद कार को एस्कॉर्ट करते हुए आती दिखाई दी.जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया. दोनों कार के चालक ने भागने का प्रयास किया.पुलिस ने पीछाकर आल्टो कार को धर दबोचा.
इस दौरान बिना नंबरी कार जिसमें अवैध डोडा चूरा होने की शंका पर पुलिस टीम ने पीछा किया. स्विफ्ट कार का चालक कार को बाघथला गांव के मार्ग पर भगा ले गया.ओर बनास नदी के तट पर जंगल मे सुनसान जगह पर डोडाचूरा से भरी कार को छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर बिना नम्बरी कार की तलाशी ली. जिसमें नो प्लास्टिक के कट्टो में 166. 300 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी हैं.
काछोला थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रही कार में सवार अंतिम कुमार पिता बद्री लाल धाकड़ 22 साल निवासी अथवा बुजुर्ग ( जावद थाना तहसील सिंगोली मध्य प्रदेश) व कमलेश पिता कैलाश चंद्र माली उम्र 24 साल निवासी नवादा घूमर तहसील सिंगोली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम में काछोला थाना अधिकारी दिलीप सिंह, कांस्टेबल गोपेश कुमार, सोमेश कुमार, हाकीम सिंह, भंवर लाल व मुकेश कुमार शामिल थे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Mohammad Khan