Rajasthan Crime: गणतंत्र दिवस समारोह में भिड़े दो छात्र गुट, चाकूबाजी में एक छात्र हुआ गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618188

Rajasthan Crime: गणतंत्र दिवस समारोह में भिड़े दो छात्र गुट, चाकूबाजी में एक छात्र हुआ गंभीर घायल

Bharatpur News: भरतपुर जिले के बयाना में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक निजी स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. यह घटना ओमल पब्लिक स्कूल, गांव कारबारी की है, जहां विवाद के दौरान 10वीं कक्षा के छात्र रविंद्र गुर्जर, पुत्र सुगर सिंह, पर चाकू से हमला किया गया.

Bharatpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: भरतपुर जिले के बयाना में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक निजी स्कूल में दो छात्र गुटों बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकू के हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना बयाना सदर थाना इलाके के गांव कारबारी में स्थित ओमल पब्लिक स्कूल की है. चाकूबाजी का शिकार हुआ घायल छात्र रविंद्र गुर्जर पुत्र सुगर सिंह स्कूल की 10वीं कक्षा का स्टूडेंट है.

अस्पताल में मौजूद गांव कारबारी निवासी रामराज सिंह ने बताया कि उसके दो भतीजे जीतराम और रविन्द्र गांव के ही प्राइवेट स्कूल ओमल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों भतीजे रविवार को स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में गए थे, जहां पास के ही गांव रसेरी के दूसरे स्कूल का छात्र अजब सिंह भी अपने साथियों के साथ आ गया. दोनों ही छात्र गुट स्कूल की छत पर चढ़कर नीचे ग्राउंड में चल रहे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देख रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया. 

झगड़े के दौरान अजब सिंह ने रविंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. इससे रविंद्र की पसलियों और कमर के नीचे चाकू लगने से गहरे जख्म हो गए. अस्पताल में घायल छात्र का इलाज करने वाले सीएचसी पीएमओ डॉ. जोगेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि छात्र के शरीर पर दो स्थानों पर किसी धारदार नुकीली चीज से गहरे घाव बने हैं. प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की हालत खतरे से बाहर है. सदर थाना एसएचओ कृष्ण वीर सिंह का कहना है कि फिलहाल घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो जानकारी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर सताएगी सर्दी! 1.8 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news