Barmer News: सचिन पायलट (Sachin Pilot) के करीबी मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की, जिसे सुन अब कांग्रेस (Congress) में नई खलबली मचा गई है. इसके अलावा मंत्री हेमाराम इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए नजर आए.
Trending Photos
Baytoo, Barmer News: सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने बाड़मेर में सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मोदी और इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कांग्रेस के आलाकमान पर सवाल खड़ा किए. मंत्री ने कहा जिस तरीके से मोदी ने गुजरात में रातों-रात मुख्यमंत्री से लेकर सब कुछ बदल दिया, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस फैसला देने में बड़ी देरी कर रही है.
एक समय था जब इंदिरा गांधी इसी तरीके के फैसले लेती थी, उसी के कारण कांग्रेस मजबूत थी, लेकिन अब जिस तरीके से कांग्रेस के अंदर फैसला लेने में देरी हो रही है. यह कारण कांग्रेस को कमजोर कर रहा है.
हेमाराम चौधरी पीएम मोदी की तारीफ
हेमाराम चौधरी इसी साल शुरू से ही लगातार पायलट के साथ रैली में इशारो ही इशारों में CM अशोक गहलोत को अपने निशाने पर ले रहे हैं. लगातार सरकार की योजनाओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने बिजली को लेकर तो सीधा आरोप तक लगा दिया है. अब जिस तरीके से हेमाराम चौधरी ने मोदी के फैसले लेने की तारीफ की है, इसी बात ने कांग्रेस में जयपुर से लेकर दिल्ली तक खलबली मचा दी है.
हेमाराम चौधरी ने एक घंटे दिया भाषण
हेमाराम चौधरी बायतु के अंदर सामाजिक कार्यक्रम में अपना भाषण दे रहे थे, इसी दौरान तमाम मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे, करीब 1 घंटे तक उनका भाषण चला. इसी दौरान हेमाराम चौधरी ने युवाओं को मौका देने की बात भी कही, साथ ही यह भी कह डाला कि गुजरात के अंदर किस तरीके से मुख्यमंत्री बदल दिया जाता है, लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने में कांग्रेस देरी कर रही है, जो कि आने वाले समय में कांग्रेस के लिए नुकसानदायक होगी, जिस तरीके से हमने कामकाज किया है, ऐसे में जनता हमें शायद यही वापस चुनकर भेजें.
कांग्रेस में मची खलबली
हाल ही में 28 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं और इस तरीके के तमाम कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के कई मंत्री से लेकर विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में हेमाराम चौधरी के इस बयान में कांग्रेस में नई खलबली मचा दी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan : सचिन पायलट के खास मंत्री हेमाराम का बयान, ज्यादा बोले तो CD बाहर आ जाएगी