बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा के बालोतरा में रावणा राजपूत समाज जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए.
Trending Photos
Barmer: बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा के बालोतरा में रावणा राजपूत समाज जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए. मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण सिंह गोगादेव ने बताया कि छठे चरण में बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए दो आवेदन चेन सिंह भाटी व बाबू सिंह चौहान का प्राप्त हुआ. चुनाव अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जांच की गई. उम्मीदवार बाबू सिंह चौहान ने समाज के हित अपना आवेदन पत्र वापस लिया.
बालोतरा ग्रामीण ब्लॉक समाज बंधुओं द्वारा सर्व समिति से चेन सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया और मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रणाम पत्र देखकर शपथ दिलाई गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेन सिंह भाटी ने बाबू सिंह चौहान जसोल को महामंत्री, जब्बर सिंह पचपदरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया. युवा तहसील अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में दो आवेदन अर्जुन सिंह राठौड़ बुडिवाडा व हरिसिंह इंदा जसोल का प्राप्त हुआ. हरिसिंह इंदा ने युवाओं की भावना और समाज हित अपना आवेदन वापस ले लिया.
Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल
युवा अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया समयनुसार अर्जुन सिंह राठौड़ सर्व समिति से निर्विरोध युवा तहसील अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण निर्विरोध निर्वाचित हुए. मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रणाम पत्र देकर शपथ दिलाई गई. युवा अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ बुड़ीवाडा ने अपनी कार्यकारिणी में हरिसिंह इंदा जसोल को महामंत्री मनोनित किया गया.
जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि आज समाज के भामाशाह गोविंद सिंह झाला का आस्कमिक निधन होने पर सभी समाज बंधुओ ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मोड़ सिंह तंवर, सजियाली नरपत सिंह सजियाली, पाटोदी महामंत्री जगदीश सिंह परिहार, सिणधरी डूंगर सिंह, जसोल बाबू सिंह पनावडा, अशोक सिंह राठौड़ बुड़ीवाडा, प्रवीण सिंह बुड़ीवाडा, टीकम सिंह बुड़ीवाडा, हनुमान सिंह चौहान, लाल सिंह भाटी, हरी सिंह इंदा, अप्सा जसोल, पुनसिंह टापरा, रूप सिंह, गणपत सिंह, विक्रम सिंह टापरा, राजू सिंह दईया, राजू सिंह असाडा, मंगल सिंह भाटी, लूण सिंह तिलवाड़ा, हरी सिंह तिलवाडा, हेम सिंह, नरसिंग सिंह, हिम्मत सिंह बुड़ीवाडा, वाग सिंह पचपदरा, नरसीग जसोल, ओम सिंह जसोल, अचल सिंह गोल स्टेशन सहित अनेक समाज बंधु शामिल हुए.
ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव नारायण सिंह गोगादेव, जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू सिंह भाटी जसोल, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह इंदा, सहायक चुनाव अधिकारी हरिसिंह राठौड़, चुतर सिंह दोहट, चुनाव पर्यवेक्षक हमीर सिंह परिहार के देखरेख में सम्पन्न हुए.
पने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट