Barmer News: पचपदरा में राणी रूपादे मंदिर का पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462693

Barmer News: पचपदरा में राणी रूपादे मंदिर का पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा जनसैलाब

राजस्थान के बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में राणी रूपादे मंदिर के वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री चंडी हवन दुर्गा सप्तशती के साथ भजन संध्या का अयोजन हुआ. 

Barmer News: पचपदरा में राणी रूपादे मंदिर का पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा जनसैलाब

Pachpadra, Barmer News: बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में राणी रूपादे मंदिर के वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री चंडी हवन दुर्गा सप्तशती के साथ भजन संध्या का अयोजन हुआ. 

इसमें महंत नारायण गिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, जूना अखाड़ा और दूधेश्वरनाथ महादेव मठ गाजियाबाद, ओंकार भारतीजी परेउ मठ, रुद्रगिरीजी महाराज कोटा, सेवानाथ जी महाराज भरड़कोट, गणेश पूरी जी महाराज वरीय मठ, त्रिवेन्द्र गिरी जी महाराज बिठुजा पोल, दिनेश भारती जी जसोल के सानिध्य में पाटोत्सव का आयोजन किया गया.

यह भी पढे़ं-  स्नैपचैट से मंगवाया नाबालिग का न्यूड वीडियो, फिर बोला- मेरे साथ सो जा, नहीं तो वायरल कर दूंगा

इसमें तेजाराम, हेमाराम और स्थानीय कलाकारों द्वारा राणी रुपादे जी की वेल, मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाएं, मालदे जी की महिमा आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसके पश्चात सोमवार सुबह विद्धान पंडितों अमित कुमार शर्मा, दीपक भट्ट, नीतेश त्रिपाठी, मनोहर लाल अवस्थी द्वारा गणपति पूजन, पंचांग पीठ पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सोड़समात्रिका पूजन, सप्तघृतमात्रिका पूजन, प्रधान देवी रानी रूपादे जी का पूजन, हवन एवं प्रातः 11:00 बजे ध्वजा चढ़ाई गई.

क्या बोले ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल 
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि मनुष्य ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा रखें तो नियति और ईमानदारी से सारे कार्य सिद्ध कर सकता है. आज के दौर में राणी रूपादे के भजनों में बताये गए उपदेश और सत्य के मार्ग पर चले तो मनुष्य के हर कार्य सिद्ध होते हैं. राणी रूपादे जी का मन्दिर पालिया तिलवाड़ा छत्तीस कौम के लिए प्रमुख आस्था का केन्द्र है. यहां पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते हैं.

यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया

हजारों की तादाद ने ली भोजन प्रसादी 
आस-पास के समस्त विद्यालयों के बच्चों को भोजन प्रसादी करवाई गई तथा आस-पास गांवों के हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया.

ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर गुलाब सिंह, उदय सिंह डंडाली, गणपत सिंह सिमालिया, रणवीर सिंह, जोग सिंह, लालसिंह असाड़ा, भगवत सिंह थान मल्लिनाथ, कुन्दन सिंह तिलवाड़ा, कुंवर हरीशचन्द्र सिंह, फते सिंह जसोल, मांगु सिंह जागसा, पुंजराज सिंह वरिया, राजू सिंह, हड़मत सिंह नौसर प्रबंधक जेठू सिंह आदि उपस्थित रहे.

Trending news