राजस्थान के धौलपुर जिले में 25 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके में करीब 25 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. हैवानियत की घटना को अंजाम महिला के परिचित दो युवकों ने दिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
सीओ अनूप कुमार ने बताया कोलारी थाना इलाके की एक महिला ने दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. महिला का रिपोर्ट में आरोप है कि वह 26 जनवरी को सैपऊ कस्बे में चाचा ससुर के साथ घरेलू सामान खरीदने आई थी. बाजार में दो परिचित युवक मिल गए थे. दोनों युवक बहला फुसला कर बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गए थे.
वहीं, नहर के पास खेत में एक युवक ने दुष्कर्म किया था. दूसरे युवक ने जब दुष्कर्म करने की कोशिश की तो महिला ने शोर मचा दिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से महिला ने अपने परिजनों को अवगत कराया.
महिला के साथ हैवानियत की घटना की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और परिजन कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए. कोलारी पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई तो मामला सैपऊ थाना इलाके का पाया गया.
कोलारी पुलिस महिला को लेकर सैपऊ पुलिस थाने पहुंच गई. सैपऊ पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. सीओ ने बताया घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है. घटना से संबंधित पुलिस ने साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. महिला के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं और बोर्ड द्वारा मेडिकल कराया जाएगा.
भरतपुर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.