Baran Student Union Election: बारां में ABVP का दबदबा दिखने को मिला. जहां 5 काॅलेजों पर ABVP ने कब्ज़ा जमाया है. वहीं 3 में NSUI और दो काॅलेजों में निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.
Trending Photos
Baran Student Union Election: बारां में जिले के कॉलेजों में मतगणना का दौर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ. जिसमें दोपहर तक बारां के राजकीय पीजी काॅलेज छोडकर सभी 9 काॅलेजों के परिणाम जारी हो गए. वहीं शाम 5 बजे पीजी काॅलेज का परिणाम घोषित हुआ.
राजकीय महाविद्यालय, शाहाबाद
इनमें से सबसे पहला नतीजा शाहाबाद से आया. यहां पर राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के बिरजू सहरिया अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार को 58 मतों से पराजित किया.
Baran Student Union Election:
राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बारां से एबीवीपी की वैशाली वैष्णव 87 मतों के अन्तर से अध्यक्ष चुनी गईं.
यहां ये जीते
-राजकीय महाविद्यालय छबड़ा में निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र मालव 49 मतों से चुनाव जीते.
-अमरचंद बरडिया महाविद्यालय से रवि शर्मा 43 मतों के अन्तर से अध्यक्ष चुने गए
-राजकीय महाविद्यालय छीपाबड़ौद से एबीवीपी के हेमन्त मीणा को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया -राजकीय महाविद्यालय छीपाबड़ौद से एबीवीपी के हेमन्त मीणा अध्यक्ष निर्वाचित हुए
-अटरू में एनएसयूआई के मनीष गुर्जर
-मांगरोल में एबीवीपी के राजेश गुर्जर
-अंता में एबीवीपी के हिम्मत सिंह
-केलवाडा में एनएसयूआई के सिद्धार्थ शर्मा को विजेता घोषित किया गया
इसके बाद शाम को बारां के पीजी काॅलेज का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें एबीवीपी के जुगल मीणा 11 वोटों से विजेता घोषित किया गया. परिणामों की घोषणा के बाद कॉलेज के बाहर समर्थकों का हुजूम खुशी से नाचते नजर आया और जोरदार नारेबाजी करते दिखे.
Reporter- Ram Mehta
अपने जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
खबरें ये भी हैं... पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना