Trending Photos
भाजपा का राजस्थान में कुनबा लगातार बढता जा रहा है। इधर मंगलवार को एक बार फिर दो सरपंचों सहित कांग्रेस पदाधिकारी और नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की गांरटी यात्रा पर तंज कसते कहा कि उंची उंची बातें करना झूठे वादे करना , बडी बडी घोषणा करना और पतली गली से भाग जाना, यह कांग्रेस की आदत है। युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर भरोसा है। राजस्थान में राम राज्य लौट रहा है, तीन दिसम्बर को मनेगी दिवाली मनेगी.
जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर पर कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत और मंडा भोपावास से सरपंच महेंद्र यादव सहित करीब दो दर्जन कांग्रेस पदाधिकारी और नेता भाजपा में शामिल हुए। इस मौके राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि युवाओं ने एक संकल्प लिया है कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कर देंगें, मैं भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत और अभिनन्दन करता हूं. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का एक ब्लॉक कांग्रेस मुक्त हो गया है।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरे नामांकन के दिन कांग्रेस सचिव अनीता शर्मा ने 100 कार्यकर्त्ताओं के साथ बीजेपी ज्वॉइन की। उनके बच्चे लगातार बोल रहे थे कि हम जिस पार्टी के लीडर को मानते हैं और आप उनके खिलाफ हैं। इस अनिता बोली मुझे अपने बच्चों के आएगी हथियार डालने पड़े। नई पीढ़ी को प्रधानमंत्री की लीडरशिप पर भरोसा है। राजस्थान और झोटवाड़ा में अमृतकाल के रूप में ये काम करेंगे. 25 नवम्बर को वोट डालकर दशहरा मनाएंगे और जब बुराई पर अच्छाई की जीत होगी तथा 3 दिसम्बर को वापस दिवाली मनाई जाएगी, क्योंकि तब रामराज्य आएगा।
झोटवाड़ा में जीत निश्चित -
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि झोटवाडा में बीजेपी की जीत निश्चित है अच्छे वोटों से जीतेंगे। जनता से लगातार मिल रहा हूं मित्रता हो रही है। यूनिक विधानसभा है जहां शहरी भी है ग्रामीण भी है. लोग गांव छोड़कर शहर आते हैं परिवार को आगे बढ़ाने के लिए शहर में आ रहे हैं। कई कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं है, कॉलोनी सड़कें नहीं पानी नहीं है टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन से राज्य सरकार ने धोखा दिया। हाई टैंशन के तार टेंशन बढ़ा रहे हैं।
गारंटी - गारंटी में अंतर, चाइना माल की गारंटी को ठिकाने लगाएगी जनता -
राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस की गारंटी यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उंची उंची बातें करना झूठे वादे करना , बडी बडी घोषणा करना और पतली गली से भाग जाना। यह कांग्रेस पांच साल से यहां और देश में 19070 से करती आ रही है। गारंटी गारंटी में अंतर होता है प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा है। चाइना माल की गारंटी राजस्थन में नहीं चलेगी जनता ठिकाने लगाकर रख देगी। 25 नवम्बर को ईवीएम का बटन दबाकर बुराई पर अच्छाई की जीत करेगी तब दशहरा मनाया जाएगा।
कांग्रेस की लीडरशिप स्वार्थ के लिए कर रही काम -
राठौड़ ने कहा कि देश में कांग्रेस की बडी बडी लीडरशिप स्वार्थ के लिए काम कर रही है। कर्नाटक में झूठे वादे कर आए हैं, लेकिन पोल खुल गई। राजस्थान में झूठे वादे किए थे उनकी पोल खुल गई. जादूगर फिर भ्रमित करने के लिए विजन 2030 लेकर आ रहे हैं। टिकट काटने के लिए एंटी इनकम्बेंसी पर जनता इनका टिकट काटेगी वो दिखाई दे जाएगा।
खड़गे के बयान पर कटाक्ष -
राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि इतना सीनियर लीडर के बयान ऐसे होते जा रहे हैं जिन पर ध्यान देना ही छोड़ दिया। नकारा निकम्मा ऐसी आदत तो नहीं थी, लेकन परिस्थिति ऐसी हो गई कि उनका
संतुलन ही डगमगा गया. राजस्थान में राम राज्य लौट रहा है तीन दिसम्बर को दिवाली मनेगी.