Rajasthan Election 2023: बारां में 1,029 पोलिंग बूथों पर 25 नवंबर को होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976268

Rajasthan Election 2023: बारां में 1,029 पोलिंग बूथों पर 25 नवंबर को होगा मतदान

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: बारां जिले विधानसभा चुनावों के तहत चार सीटों के लिए कल यानी 25 नवंबर को मतदान होना है.  इन चारों विधानसभाओं में  4 लाख 83 हजार 45 पुरुष और 4 लाख 51 हजार 148 महिलाओं व 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 9 लाख 34 हजार 204 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. 

 

Rajasthan Election 2023: बारां में 1,029 पोलिंग बूथों पर 25 नवंबर को होगा मतदान

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: बारां जिले विधानसभा चुनावों के तहत चार सीटों के लिए 25 नवंबर शनिवार को मतदान होगा. इसको लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है और पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. 

बारां जिले की चारों विधानसभाओं में 4 लाख 83 हजार 45 पुरुष और 4 लाख 51 हजार 148 महिलाओं व 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 9 लाख 34 हजार 204 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. जिले में मतदान के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1029 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले में कुल 1198 मतदान दल गठित की किए हैं. शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को पोलिंग बूथों के लिए रवानगी दी जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार

निर्वाचन विभाग की ओर से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. जिले के 522 बूथों पर वेबकास्टिंग भी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों के तहत 25 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होनें बताया कि जिले की चारों सीटों पर कुल 1,029 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसके लिए कुल 1198 मतदान गठित किए है, जिनमें करीब साढ़े 5 हजार से अधिक कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें निर्वाचन विभाग की ओर से नियमानुसार मतदान प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण दिए जा चुके है.

आज शहर के कोटा रोड़ स्थित खेल संकुल में विधानसभा क्षेत्रवार अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना की जा रही है. इसके तहत पहले चरण में किशनगंज और छबड़ा विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सुबह रवाना कर दी है. दोपहर बाद अंता और बारां-अटरु विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद रवानगी दी जाएगी. साथ हीं, पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपेट आदि मतदान सामग्री को वितरण कोटा रोड स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में बनाए कांउटरों पर किया जा रहा है.

बारां-अटरु विधानसभा में सर्वाधिक 277 पोलिंग
निर्वाचन विभाग के अनुसार, आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनावों के तहत मतदान होगा. इसके लिए बारां-अटरू विधानसभा में 277, छबड़ा विधानसभा में 262, अंता विधानसभा में 247 तथा किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 243 समेत जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 1,029 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा से लेकर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं आदि इंतजाम रखे जाएगें. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav 2023 Live: कोलायत विधानसभा में चुनाव से पहले हंगामा, आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता

बारां जिले में 141 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया था. 522 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई यानी इन बूथ पर ''तीसरी नजर' यानी सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. 87 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी हुई. चारों विधानसभा में कुल 97 माइक्रो ऑब्जर्वर, 107 विडियोग्राफर ऑब्जर्वर की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 101 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए है. 

हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला व युवा बूथ, एक-एक दिव्यांग बूथ
जिले में प्रत्येक विधानसभाक्षेत्र में 1-1 आदर्श मतदान केंद्र यानी मॉडल बूथ बनाए गए है और हर विधानसभा में 8-8 सहित जिले में कुल 32 महिला मतदान केंद्र बनाए गए है. इन बूथों पर तैनात मतदान दल में सभी महिला कार्मिक नियुक्त रहेगी. प्रत्येक विधानसभा में 8-8 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दल में सभी कार्मिक 40 साल की आयु वर्ग के तैनात किए जाएगें और 1-1 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए गए है. 

निर्वाचन विभाग के अनुसार, जिले में 522 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी, जिसकी विधानसभा स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही जिले में कुल 141 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया था. 87 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी. चारों विधानसभा में रिजर्व सहित कुल 97 माइक्रो ऑब्जर्वर, 107 विडियोग्राफर ऑब्जर्वर की तैनाती की जाएगी. साथ ही चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 101 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 एरिया मजिस्ट्रेट, 12 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेगें. 

Trending news