Rajasthan Election 2023 Live Voting: विधानसभा चुनाव 2023 की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई. आज मतदान है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. जनता का वोट क्षेत्र का पांच साल का भविष्य तय करेगा. मरुधरा की धरती पर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग जारी है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. राजस्थान में सुबह 7 बजे से वोटर्स अपने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे. काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023 Live Voting: राजस्थान की राजनीति के लिए आज काफी बड़ा दिन है. आज लोकतंत्र का महापर्व यानी की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्र में 7:00 बजे से लेकर के शाम 6:00 बजे तक वोटिंग की जाएगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है. 199 सीटों पर जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी.
199 विधानसभा क्षेत्र में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दरअसल प्रदेश में कुल 36,101 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में वहीं, 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. सभी मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी होगी. आम जन से लेकर जयपुर समेत प्रदेश भर के मुख्य उम्मीदवारों समेत वीआईपी कहां-कहां वोट देने पहुंचेंगे, वोटिंग से जुड़ी हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan Live Blog.
जयपुर की 19 विस सीट पर मतदान पूरा
सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों पर लगी रहीं कतारें
मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत मतदान
विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत मतदान
सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत मतदान
चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान
सांगानेर में 70.46 प्रतिशत हुआ
मतदान फुलेरा विधानसभा सीट पर 77.17 फीसदी मतदान
झोटवाडा में 71.01 फीसदी हुआ मतदान
किशनपोल में 76.87 फीसदी हुआ मतदान
बगरू में 72.06 फीसदी हुआ मतदान
चाकसू में 75.72 फीसदी हुआ मतदान
शाहपुरा में 83.74 फीसदी हुआ मतदान
विराटनगर में 75.78 फीसदी हुआ मतदान
दूदू में 78 फीसदी हुआ मतदान
आमेर में 77.59 फीसदी हुआ मतदान
हवामहल में 76.32 फीसदी हुआ मतदान
हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान का पूरा आंकड़ा
अभी तक नहीं हुआ जारी
7 बजे तक 80.09 फीसदी हो चुका है मतदान
संगरिया में कुल मतदान 83.53,
नोहर में 83.27,
पीलीबंगा में 82 फीसदी
भादरा में सबसे कम
79.67 फीसदी मतदान हुआ है।
पीपल्दा विधानसभा में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूटे
76. 93 प्रतिशत हुआ मतदान
पिछले 2018 में हुआ था 73.5 प्रतिशत मतदान
3. 43 प्रतिशत हुआ मतदान अधिक
प्रशासन के जागरूकता के प्रयास आये काम
रात को 8 बजे तक चला कई मतदान केंद्रों पर मतदान
वोट को लेकर सुबह से ही लोगो में था उत्साह
चुनाव आयोग लगातार अपडेट कर रहा है मतदान का आंकड़ा
रात 9बजकर 55 मिनट तक आंकड़ा पहुंचा 70.39 प्रतिशत के पार
श्रीगंगानगर
सूरतगढ़ विधानसभा में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ मतदान,
विधानसभा में कुल 80.66 फीसदी हुआ मतदान,
मतदाताओं में दिखा उत्साह,
लोगो ने जमकर किया मतदान,
3 बूथों पर सवा घंटे देरी से समाप्त हुआ मतदान
वर्ष 2018 में 83.51 प्रतिशत रहा था मतदान,
254 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान
सवाई माधोपुर विधानसभा
सवाई माधोपुर जिले में कुल 70.21 फीसदी हुआ मतदान
गंगापुसिटी में 73 .33 % मतदान
बामनवास में 64.12 % , खंडार में 72.05 %
सवाई माधोपुर में 70.94 फीसदी मतदान
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 70.21 फीसदी हुआ मतदान
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 702 मतदाताओं ने किया मतदान
84.22 प्रतिशत रहा मतदान,
बसेड़ी में 1 लाख 49 हजार 931 मतदान 73.88 प्रतिशत रहा,
धौलपुर में 1 लाख 71 हजार 544 मतदान 76.90 रहा
राजाखेड़ा में 1 लाख 66 हजार 130 मतदाताओं ने वोट डाले
77.44 रहा प्रतिशत मतदान
जिले में 8 लाख 77 हजार 682 में से कुल 6 लाख 87 हजार 307 मतदाताओं ने डाले वोट
मतदान प्रतिशत 78.31 रहा
जैसलमेर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न,
जिले में कुल मतदान 82.04 प्रतिशत,
जैसलमेर विधानसभा -87.10 प्रतिशत
पोकरण विधानसभा -87.10प्रतिशत
ब्यावर विधानसभा में 69.32 प्रतिशत हुआ मतदान,
पिछली बार से 1.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कुल मतदाताओ में से 1,78664 मतदाताओं ने किया मतदान
88601 पुरुष व 90062 स्त्री मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
पिछली बार 2018 के चुनाव में 67.40 प्रतिशत हुआ था मतदान
कुल मतदान में डाकमत पत्रों और होम वोटिंग को जोड़ना बाकी
छुटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना नही हुई घटित
हनुमानगढ़ विधानसभा
हनुमानगढ़ में 7 बजे तक 80.99 फीसदी
संगरिया 2, पीलीबंगा 1 और भादरा के 3 बूथ पर अभी पोलिंग जारी है
मतदान समापन पर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने किया नवाचार
पोलिंग बूथों से ईवीएम लेकर लौटे मतदान दलों का किया ढोल नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर स्वागत,
शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतदान संपन्न करवाने पर दी बधाई,
एसपी रिचा तोमर भी साथ रही मौजूद
ईवीएम मशीनों को संग्रहण केन्द्र में किया जा रहा जमा,
पॉलिटेक्निक कॉलेज झालावाड़ के स्ट्रांग रूम जमा ईवीएम
कड़े पहरे में कैद रहेगी अब 23 प्रत्याशियों की किस्मत
चारों विधान सभाओं में चुनाव के बाद ईवीएम पहुंचने लगी स्ट्रॉन्ग रूम
मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंची ईवीएम
पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा हो रही ईवीएम मशीन
मतदान समाप्ति के बाद प्रत्याशियों ने जताया आभार
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा के मतदाताओं का जताया आभार
देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना ने भी जताया आभार
मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों का भी जताया आभार
डूंगरपुर विधानसभा-
चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर चल रहा मतदान
सन्नाड़ फला में 140, लाडसौर में 40
भादर में 21 मतदाता अभी भी कतार में
कोटा पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक
गाड़ी चलाते वक्त अचानक आया अटैक
ड्राइवर की हुई मौत
घटना के वक्त गाड़ी में इजरायल सिंह थे मौजूद
हैंड ब्रेक दबाने से गाड़ी को बमुश्किल किया कंट्रोल
जगपुरा के पास हुई घटना
भाजपा प्रत्याशी पत्नि कल्पना देवी की विधानसभा से लौटते वक्त हुई घटना
चूरू विधानसभा
जिले की सभी 6 विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न,
6 विधानसभा क्षेत्रों के 1568 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान,
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने शान्तिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार,
चुनाव से जुड़े समस्त लोगों का जताया आभार,
जिले में 5 बजे तक 70.22 प्रतिशत हुआ मतदान,
कुछ बुथों पर जारी है मतदान प्रक्रिया,
देर रात तक आयेगा अंतिम प्रतिशत परिणाम
राजस्थान में मतदान संपन्न हो चुके हैं
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए मतदान
सीईओ प्रवीण गुप्ता बोले-अभी कहीं रिपोल की स्थिति नहीं है
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर में एक केंद्र पर अंधेरे में मतदान
गांधी विहार बालिका विद्यालय केंद्र का मामला
स्कूल में बिजली फिटिंग की जल गई थी अंदर की वायरिंग
शाम को अंधेरे में करवाई गई वोटिंग
अन्य काम मतदानकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किए
इसके बाद जेवीएनएल के अभियंताओं ने लगाई लाइट
सीधे लगवाई हेलोजन
इसके बाद वाहन में रखवाई ईवीएम
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की गाड़ी को मारी टक्कर.
बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमराना खान पर लगाए आरोप.
बाबा बालकनाथ के समर्थक पहुंचे घटना स्थल पर.
बाल बाल बचे बाबा बालकनाथ.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें
जिले की चारों विधानसभा सीटों का अनुमानित मतदान प्रतिशत,
शाम 7:00 बजे तक कुल 73.14% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
भीम में शाम 7:00 बजे तक 70.30% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
कुंभलगढ़ में शाम 7:00 बजे तक 68.53% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
राजसमंद में शाम 7:00 बजे तक 74.93% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
नाथद्वारा में शाम 7:00 बजे तक 78.56% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
कुल 6,78,599 लोगों ने डाले वोट, जिले में हैं कुल 9,28,417 मतदाता,
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया जनता का आभार
राजस्थान में लोकतंत्र के महायज्ञ में अमूल्य वोट की आहुति दी
आहुति देने वाले मतदाताजनों को सादर प्रणाम !
लोकतंत्र में जनता ही मालिक,
आज मालिक ने सेवक चुनने का निर्णय दे दिया
निश्चित ही राजस्थान कुराज के अंधेरे से बाहर निकल ईमानदारी का नया उजाला देखेगा
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
मतदान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जताया आभार
मेघवाल ने ट्वीट कर जताया प्रदेश वासियों का आभार
भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए रिकार्ड मतदान पर जनता-जनार्दन को कोटि-कोटि बधाई
पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि जनता ने परिवर्तन पर मोहर लगाई
जनता ने राज्य में कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
धौलपुर जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग हुआ मतदान
6 बजे तक धौलपुर का कुल मतदान रहा 77.82 प्रतिशत
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र का 83.24 प्रतिशत,
बसेड़ी का 73.82 प्रतिशत,
धौलपुर विधान सभा क्षेत्र का 76.84 प्रतिशत
राजाखेड़ा विधान सभा क्षेत्र का चुनाव मतदान प्रतिशत 77.36 रहा
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
शाम 6:00 बजे तक का फाइनल वोटिंग प्रतिशत
जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत हुआ मतदान,
पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत कम हुआ
बस्सी विधानसभा मे 78.23 प्रतिशत मतदान सम्पन्न
Rajasthan Election Voting Live:
प्रदेश में सबसे ज्यादा जैसलमेर के पोखरण में 81 .14%
तिजारा 80.85
बाड़ी में 79.28%
CEC प्रवीण गुप्ता की प्रेस कांफ्रेंस शुरू
राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 % तक हुआ है मतदान
डाक मतपत्र 8.82 % जिसमें तकरीबन 4 लाख 36 हजार लोगों ने किया अपने मतदान का अधिकार
जिसमें मिलाकर टोटल आकंड़ा 69.06 %
राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए जारी मतदान के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता | Live https://t.co/SFgjRxKO9d
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) November 25, 2023
Rajasthan Election:
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण गुप्ता मीडिया से हो रहे मुखातिब 6 बजे तक का समय था, जो बूथ पर मौजूद हैं वो मतदान कर रहे हैं. पोस्टल बैलेट भी जोड़ेंगे तो ये आंकड़ा बढ़ेगा.
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण ने कहा कि कई जगह पर मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट घटनाएं हुई. अभी आब्जर्वर की रिपोर्ट नहीं आई हैं, अभी कही भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं है.
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के धीमी गति की शिकायत मिलने पर निर्देश दिए गए कि जो भी मतदान केंद्र तक पहुंचे उन्हें मतदान करवाया जाएगा.
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि तीन-चार जगह पर मतदान का बहिष्कार हुआ है. वेबकास्टिंग का हमे बहुत ज्यादा फायदा मिला. धीमे मतदान को लेकर कहा कि शुरुआत में कम लोग आए इसलिए मतदान धीमा हुआ.
Rajasthan Election:
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण गुप्ता मीडिया से हो रहे मुखातिब बोले कि मतदान अभी भी चल रहा है.
Rajasthan Chunav Voting 2023: जोधपुर
चांद पोल के बाहर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का हंगामा
शाम छह बजे के बाद पोलिंग नही करवाने पर हंगामा
एक पक्ष का कहना है कि तीन बजे से खड़े हैं वोट देकर जाएगे, तो दूसरे पक्ष की ओर से छह बजे बाद वोट रोकने का प्रयास.
भारी पुलिस जाप्ते के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी मौके पर
Rajasthan Election Live Updates: प्रतापगढ़
मतदान की प्रक्रिया पर 6 बजे बाद लगा ब्रेक
अभी भी कई बूथ पर चल रही मतदान की प्रक्रिया
6 बजे तक मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं से करवाया जा रहा मतदान
जिले की दो विधानसभा के लिए हुआ है मतदान
करीब 25 मतदान केंद्रों पर चल रहा मतदान
Rajasthan vidhan sabha chunav Live: लूणकरणसर
लूणकरणसर विधानसभा में कई जगह अब भी वोटिंग जारी
मलकीसर छोटा में अब भी मतदाताओं की लगी लाइन
सौ से अधिक मतदाता अब भी खड़े है कतार में
फुलेजी में भी जारी है वोटिंग
धीमी गति के कारण समय पर नहीं हो सका मतदान
सुबह से ही मतदाता कर रहे थे शिकायत
अर्जनसर में मतदान पर्चियां वितरित नहीं होने से लेट तक चला मतदान
Rajasthan Chunav: जालोर (भीनमाल)
लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर निभाई सहभागिता.
6 बजे गेट बंद करने के बाद भी मतदाता पहुंचे थे मतदान करने
वही मतदान को लेकर बूथों पर लगी हुई है मतदाताओं की कतारें
समय समाप्ति के बाद भी देखने को मिल रही मतदाताओं की लंबी कतारें
महिलाओं-पुरुषों की लगी हुई हैं लंबी कतारें
लोग अपनी बारी का कर रहे इंतजार
सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री जवान तैनात
Rajasthan Election Updates: प्रतापगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर में रहेगी प्रस्तावित दौरे पर
कांठल के हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव के करेगी दर्शन
राजे चुनाव प्रचार के दौरान पहुंची थी गौतमेश्वर, नहीं किए थे दर्शन
Rajasthan Election 2023: खेड़ली (अलवर)
खेड़ली कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान.
कहीं पर भी किसी भी तरह की वारदात की घटना नहीं आई सामने.
सांय 6:00 बजे तक मतदाताओं द्वारा किया गया अपने मत का प्रयोग.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था थी चाकचौबंध.
ईबीएम मशीनों को किया जा रहा पैक.
नौ प्रत्याशियों का भाग्य इन ईवीएम मशीनों में हुआ कैद.
भाजपा और कांग्रेस में देखा गया कड़ा मुकाबल.
3 दिसंबर को किया जायेगा रिजल्ट घोषित.
ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ले जाने की तैयारी हुई शुरू.
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: डूंगरपुर
वोटिंग का समय 6 बजे हुआ समाप्त, लेकिन उसके बाद भी कई बूथों पर चल रहा मतदान
भादर, रतनपुरा, बांसिया, चाड़ोली, चिखली, डूका, बड़गामा सहित कई बूथों पर लगी है अभी भी मतदाताओं की कतार.
Rajasthan Election Live:
वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे ने जताया वोटर्स का आभार
आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है- राजे
और कहा- भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है
झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा- राजे
कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोज़गार, व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं, उसका बदला प्रदेश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है- राजे
Rajasthan Chunav: जयपुर
मानसरोवर में फर्जी वोटिंग की नाम पर दो गुटों में झगड़ा
हीरापथ मानसरोवर पोलिंग सेंटर पर हुआ हंगामा
बाहरी लोगों के पोलिंग सेंटर पहुंचने पर हुआ विवाद
एक गुट ने लोगों को रोका तो दूसरे ने शुरू की मारपीट
सूचना पर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा
Rajasthan chunav 2023:
प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म.
मतदान सम्पन्न होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जताया आभार.
ट्विटर पर लिखा-धन्यवाद राजस्थान!
मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार, जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई - गहलोत.
कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद, जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है- गहलोत
धन्यवाद राजस्थान!
मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद जिनके परिश्रम से यह… pic.twitter.com/cEcDfMfpNa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 25, 2023
राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा-वसुन्धरा राजे
Rajasthan Election 2023:
जयपुर में 4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
जयपुर 19 विस की 199 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा
राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमा
Rajasthan chunav 2023: जयपुर
मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा
राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमा
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी 7 बजे
मतदान को लेकर सचिवालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Rajasthan Election: जयपुर
6 बजते ही मतदान का समय पूरा
मतदान केंद्रों पर बंद किए गए गेट
अब मतदान परिसर के अंदर वाले मतदाता ही कर सकेंगे मतदान
मतदान प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम, वीवीपैट होगी सील
इसके बाद इन्हें स्ट्रॉग रूम में रखा जाएगा
3 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम
#WATCH राजस्थान: बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।#RajasthanElections2023 pic.twitter.com/nJ0Md2dNoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan assembly election 2023: प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ व धरियावद विधानसभा में 73.38 प्रतिशत मतदान पूर्ण
प्रतापगढ़ विधानसभा में 5 बजे तक 74.01 प्रतिशत हुआ मतदान
धरियावद विधानसभा में 5 बजे तक 72.75 प्रतिशत हुआ मतदान
Rajasthan assembly election: राजसमंद
जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
6 बजते ही बूथ पर तैनात कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों ने गेट किया बंद.
Rajasthan chunav 2023:
रतनगढ़: पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने किया मतदान
सरदारशहर से भाजपा के प्रत्याशी है राजकुमार रिणवा
अपने गृह क्षेत्र रतनगढ़ में पहुंचकर किया मतदान,
राजकुमार रिणवा सरदारशहर से है चुनाव मैदान में,
रिणवा ने खुद को बताया जीत के प्रति आश्वस्त.
Rajasthan Election:
70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग वाली 77 सीट
सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट
पोकरण में 81.12 फीसदी
तिजारा में 80.85 फीसदी
बाड़ी में 79.28 फीसदी
नोहर में 78.34 फीसदी
बागीदौरा में 78.21 फीसदी
घाटोल में 76.58 फीसदी
तारानगर में 76.50 फीसदी
पीलीबंगा में 76.47 फीसदी
मनोहर थाना में 76.11 फीसदी
भादरा में 75.52 फीसदी
शिव में 75.26 फीसदी
खानपुर 75.20 फीसदी
चौमूं 74.99 फीसदी
बायतू में 74.25 फीसदी
हनुमानगढ़ में 74.20 फीसदी
बांदीकुई में 74.20 फीसदी
सूरतगढ़ में 74.18 फीसदी
कुशलगढ़ में 74.09 फीसदी
हिण्डोली में 74.08 फीसदी
सांगानेर में 74.06 फीसदी
राजाखेड़ा में 74.01 फीसदी
Rajasthan Election 2023 Live: चित्तौड़गढ़
जिले की पांच विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक 69.68 फीसदी मतदान
निम्बाहेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक 73.58 मतदान
चित्तौड़गढ़ और कपासन में 68.12 व 68.00 फीसदी मतदान
बड़ी सादड़ी 70.45 और बेगूं में 68.20 फीसदी हुआ मतदात
Rajasthan Election 2023:
तिजारा के भिवाड़ी के बूथ नंबर 20 पर हुआ जमकर बवाल
पुलिस और प्रत्याशी के समर्थक हुए आपने-सामने
फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप
आखिरी चरण में इमरान खान के समर्थक दयाराम और कुछ लोगो पर वोटरों को बीच में रोककर इन्हे वोट केपचेयरिंग का आरोप लगा
विवाद के बाद मौके पर भाजपा प्रत्याशी पुलिस के अलाधियारियो से दंगा करने वालो को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे
Rajasthan assembly election: हनुमानगढ़
जिले में 5.00 बजे तक 75.75% मतदान हुआ
संगरिया विधानसभा में 74.06 फीसदी
हनुमानगढ़ विधानसभा में 74.20 फीसदी
पीलीबंगा विधानसभा में 76.47 फीसदी
नोहर विधानसभा में 78.34 फीसदी
भादरा विधानसभा में 75.52 फीसदी
Rajasthan chunav 2023: बीकानेर
जिले में अभी तक 66.57 प्रतिशत मतदान
5 बजे तक का मतदान आंकड़ा
बीकानेर पूर्व 62.50,पश्चिम 69.60
डूंगरगढ़ 66.42, खाजूवाला 67.19
कोलायत 71.13
लूणकरणसर 60.80
नोखा 68.20
Rajasthan Election 2023: टोंक
शाम 5बजे तक हुइ मतदान प्रतिशत 68.78 फीसदी
सबसे ज्यादा मालपुरा-टोडारायसिंह में 71.46 फीसदी मतदान
टोंक विधानसभा में 68.55 फीसदी मतदान
निवाई में 66.21 फीसदी मतदान
देवली-उनियारा में 69 फीसदी मतदान
फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों पर जारी है मतदान प्रक्रिया
Rajasthan Election: जालोर
शाम 5 बजे तक जिले के पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
आहोर में 58.34
जालोर में 58.23
भीनमाल में 59.86
रानीवाड़ा में 71.11
सांचोंर में 72.54
Rajasthan assembly election: चूरू
जिले में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
जिले में 70.22 प्रतिशत रहा मतदान
सादुलपुर में 72.89
तारानगर 76.5
सरदारशहर 71.74
चूरू 69.53,
रतनगढ़ 66.56
सुजानगढ़ 64.75
Rajasthan Election 2023:
शाम 5 बजे तक मतदान का हाल
जैसलमेर में 72.54 फीसदी
पोकरण विधानसभा में 81.12 फीसदी
किशनगढ़ में 68.68 फीसदी
पुष्कर में 68.27 फीसदी
नसीराबाद में 69.8 फीसदी
केकड़ी में 67.35 फीसदी
ओसियां में 69.39 फीसदी
लोहावट में 70.67 फीसदी
शेरगढ़ में 70 फीसदी
आसींद में 67.38 फीसदी
मांडल में 72.65 फीसदी
सहाड़ा में 67.24 फीसदी
शाहपुरा 66.39 फीसदी
जहाजपुर 71.27 फीसदी
मांडलगढ़ 72.19 फीसदी
सागवाड़ा में 66.97 फीसदी
आसपुर में हुआ 66.23 फीसदी
नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34 फीसदी मतदान
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
किशनपोल में दो पार्टियों के समर्थकों में झड़प
बगरू वालों के रास्तों में हुई हाथापाई
कांग्रेस और AIMIM के प्रत्याशियों में हाथापाई
Rajasthan assembly election:
प्रदेश के जिलों में 5 बजे मतदान प्रतिशत
जयपुर - 69.22
अजमेर- 68.75
अलवर- 69.71
बांसवाड़ा- 72.49
बारां- 73.12
बाड़मेर- 69.98
भरतपुर- 67.26,
भीलवाड़ा- 68.39
बीकानेर- 66.56
बूंदी- 70.40,
चित्तौड़गढ़- 69.68
चूरू- 70.22
दौसा- 67.29
धौलपुर- 74.11
डूंगरपुर- 65.86
गंगानगर- 72.09
हनुमानगढ़- 75.75
जैसलमेर- 76.57
Rajasthan Chunav: जयपुर
आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे
प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान
Rajasthan vidhan sabha Election 2023: धौलपुर
विधानसभा चुनाव 5 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट
धौलपुर में चारों विधानसभा में 74.11 प्रतिशत हुआ मतदान
धौलपुर विधानसभा - 73.36
बाड़ी विधानसभा -79.28
राजाखेड़ा विधानसभा -74.01
बसेड़ी विधानसभा - 69.00
Rajasthan chunav 2023: बांसवाड़ा
5 बजे तक बांसवाड़ा जिले में 72.49 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे अधिक बागीदौरा विधानसभा में 78.21 प्रतिशत हुआ मतदान
घाटोल सीट पर 76.58 प्रतिशत हुआ मतदान
बांसवाड़ा सीट पर 71.17 प्रतिशत हुआ मतदान
कुशलगढ़ सीट पर 74.09 प्रतिशत हुआ मतदान
गढ़ी सीट पर 63.08 प्रतिशत हुआ मतदान
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजसमंद
जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन
शाम 5:00 बजे तक कुल 66.75% प्रतिशत हुआ मतदान
भीम में शाम 5 बजे तक 64.38% प्रतिशत हुआ मतदान
कुंभलगढ़ में शाम 5 बजे तक 64.63% प्रतिशत हुआ मतदान
राजसमंद में शाम 5 बजे तक 67.49% प्रतिशत हुआ मतदान
नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34% प्रतिशत हुआ मतदान
Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर
जिले में 5 बजे तक हुआ 65.86 प्रतिशत मतदान
डूंगरपुर में 59.83 प्रतिशत
चौरासी में 70.57 प्रतिशत
सागवाड़ा में 66.97 प्रतिशत
आसपुर में 66.23 प्रतिशत
Rajasthan Chunav 2023: भीलवाड़ा
टाइम - 5 बजे तक
आसींद में - 67.38
मांडल में - 72.65
सहाड़ा में - 67.24
भीलवाड़ा - 62.26
शाहपुरा - 66.39%
जहाजपुर - 71.27
मांडलगढ़ - 72.19
कुल जिले में - 68.39 वोटिंग
Rajasthan chunav 2023: करौली
जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी.
चारों विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 65.12 प्रतिशत मतदान
करौली में 70.26
सपोटरा में 67.50
टोडाभीम में 60.05
हिंडौन में 63.14
Rajasthan Election 2023:
जोधपुर मतदान प्रतिशत (विधानसभा क्षेत्रवार) जिला - जोधपुर
जोधपुर शहर - 60.63%
सरदारपुरा - 60.30%
लूणी - 60.70%
बिलाड़ा - 61.59%
सूरसागर - 62.83%
ओसियां - 69.39%
लोहावट - 70.67%
शेरगढ़ - 70%
भोपालगढ़ - 60.92%
फलोदी - 63.29%
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जैसलमेर
जिले में शाम 5 बजे तक कुल मतदान 76.57 प्रतिशत
जैसलमेर विधानसभा -72.54 प्रतिशत
पोकरण विधानसभा -81.12 प्रतिशत
Rajasthan Election 2023: अजमेर
जिले में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
जिले में अब तक हुआ 65.60 फीसदी मतदान
किशनगढ़ में 68.68 फीसदी
पुष्कर में 68.27 फीसदी
अजमेर नॉर्थ में 61.57 फीसदी
अजमेर दक्षिण में 60.42 फीसदी
नसीराबाद में 69.8 फीसदी
ब्यावर में 64.11 फीसदी
मसूदा में 63.16 फीसदी
केकड़ी में 67.35 फीसदी
Rajasthan chunav 2023: रामदेवरा (जैसलमेर)
कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ चल रहा है मतदान
मावा गांव में नेत्रहीन दिनेश चौहान ने किया मतदान
वही विरमदेवरा गांव में मतदान केंद्र पर अजयपाल ने शादी के तुरंत बाद किया मतदान
वही पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में भी है खासा उत्साह
सुबह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान
Rajasthan chunav 2023:
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर.
एक बार फिर सीएम ने जताया भरोसा.
कहा - हमें जनता का विश्वास और साथ मिला.
गहलोत बोले-कांग्रेस फिर लौटेगी सत्ता में.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023:
अजमेर से अच्छी खबर
मतदान समाप्ति से पहले हुआ शत प्रतिशत मतदान.
ट्रांसजेंडर वर्ग का हुआ शत प्रतिशत मतदान.
जिले के सभी 22 ट्रांसजेंडर ने किया मतदान.
दोपहर 3 बजे तक ही सभी पात्र ट्रांसजेंडर ने किया मतदान.
इस तरह ट्रांसजेंडर वर्ग का हुआ शत प्रतिशत मतदान.
Rajasthan Election 2023: सांचोर
विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की लगी लंबी कतारें.
सांचोर के बूथ नंबर 77, 174 में मतदाताओं की लंबी कतारें.
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंकोडिया के बूथ पर लंबी कतारें.
डावल में भी देखने को मिल रही लंबी कतारें.
मतदाता धीमी गति से मतदान का लगा रहे है आरोप.
Rajasthan Election News:
मतदान परिसर में प्रवेश पर 6 बजे बाद भी वोटिंग.
प्रदेश में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से निर्देश.
शाम छह बजे तक जो भी मतदाता परिसर में करेंगे प्रवेश.
ये सब मतदाता डाल सकेंगे वोट.
निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था के दिए निर्देश.
Rajasthan Election 2023:
क्या चुनाव मैनेजमेंट और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में हुई कोई चूक?
प्रदेश के कई हिस्सों से आ रही धीमी वोटिंग रफ्तार की खबरें.
तो कई जगह से वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब.
जयपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स के लिस्ट से नाम गायब.
सिविल लाइंस, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, किशनपोल, हवामहल से शिकायत.
कई अन्य क्षेत्रों से भी मिली शिकायतें.
वोटिंग प्रतिशत की रफ्तार को लेकर भी लोगों में चर्चा.
कई हिस्सों से ईवीएम में भी धीमी वोटिंग रफ्तार की खबरें.
ऐसे में क्या पिछली बार के मुकाबले बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत?
Rajasthan Assembly Election 2023:
प्रदेश में धीमी गति से मतदान की शिकायत
बीजेपी ने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा निर्वाचन आयुक्त के पास
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण पंचायरिया
सहसंयोजक ओंकार सिंह लखावत, योगेंद्र सिंह तंवर, राजेंद्र सिंह शामिल
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जो भी परिसर में आएगा वोट डाल सकेगा.
Rajasthan chunav 2023: जैसलमेर (रामदेवरा)
कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ चल रहा है मतदान.
मावा गांव में नेत्रहीन दिनेश चौहान ने किया मतदान.
वहीं, विरमदेवरा गांव में मतदान केंद्र पर अजयपाल ने शादी के तुरंत बाद किया मतदान.
वहीं, पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में भी है खासा उत्साह.
सुबह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़)
निम्बाहेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने किया मतदान.
उदयलाल आंजना ने छोटीसादड़ी के केसुंदा में किया मतदान.
Rajasthan Election Voting 2023:
30 सीट पर 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग.
इन सीटों पर 85 पार पहुंच सकता मतदान.
सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट.
तिजारा में 69.37 फीसदी वोट पड़े.
पोकरण में 67.51 फ़ीसदी.
बाड़ी में 65.65 फ़ीसदी.
बागीदौरा में 65.53 फ़ीसदी.
नोहर में 65.16 फ़ीसदी.
राजाखेड़ा में 64.23 फ़ीसदी मतदान.
बायतू में 63.65 फ़ीसदी.
बारां-अटरू में 63.33 फ़ीसदी.
तारानगर में 63 फ़ीसदी.
रामगढ़ में 62.81 फ़ीसदी.
पीलीबंगा में 62.53 फ़ीसदी.
मनोहर थाना में 62.21 फ़ीसदी.
डग में 62.14 फ़ीसदी.
अंता में 61.48 फ़ीसदी.
शिव में 61.24 फ़ीसदी.
भादरा 60.81 फ़ीसदी.
किशनगंज में 60.8 फ़ीसदी.
हनुमानगढ़ में 60.75 फ़ीसदी.
रामगंजमंडी में 60.68 फ़ीसदी.
बांंदीकुई में 60.62 फ़ीसदी.
प्रतापगढ़ में 60.62 फ़ीसदी.
लच्छमनगढ़ में 60.59 फ़ीसदी.
बसेड़ी में 60.47 फ़ीसदी.
सूरतगढ़ में 60.45 फ़ीसदी.
धौलपुर में 60.32 फ़ीसदी.
दूदू में 60.27 फ़ीसदी.
घाटोल में 60.24 फ़ीसदी.
सादुलपुर में 60.18 फीसदी
अनूपगढ़ में 60.08 फीसदी
हिण्डोली में 60.01 फीसदी
Rajasthan Election Voting:
विधानसभा -भोपालगढ़
भोपालगढ़ में शादी छोड़कर मंडप से पहले किया मतदान.
लोकतंत्र के पर्व में लिया भाग.
रड़ोद गांव की सुमन धारुका ने मतदान केन्द्र पर जाकर किया मतदान.
आशा सहयोगिनी प्रेम जाट,सोनू व सीमा ने मतदान के लिए किया प्रेरित, जिसके बाद सुमन ने किया मतदान.
RO नानगाराम चौधरी, DYSP प्रेम कुमार चौधरी, तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने सुमन का किया हौसला अफजाई.
Rajasthan Election 2023: धौलपुर (बाड़ी)
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ केपचरिंग का प्रयास.
मौके पर जमकर हुआ पथराव और फायरिंग
मतदान की ड्यूटी में लगे कर्मियों से भी मारपीट.
सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में भी की तोड़फोड़.
पुलिस ने आसू गैस चलाकर ग्रामीणों को खदेड़ा.
बाड़ी विधानसभा के खुले का पुरा गांव का मामला.
जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार पहुंचे मौके पर.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: टोंक
उनियारा में मतदान के दौरान मतदान केंद्र 197 पर स्थिति हुई तनावपूर्ण.
लोगों ने बीएलओ पर एक विशेष समुदाय को ही वोट डलवाने और अन्य को वोट नहीं देने का लगाया गंभीर आरोप
वहीं, थानाधिकारी छोटूलाल मीणा के नेतृत्व में मिर्च स्प्रे चलाने का भी लगाया आरोप.
घटना में कई मतदाता हुए घायल, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल.
एक की हालत गंभीर होने पर टोंक किया रेफर.
Rajasthan chunav 2023: डूंगरपुर
पिंडावल के बूथ 229 व 230 पर मतदान प्रक्रिया धीमी
मतदान प्रक्रिया धीमी होने से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार
पिछले 4 घंटे से मतदाता लाइन में खड़े होकर कर रहे इंतजार
मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को लेकर मतदाताओं में आक्रोश
सूचना पर साबला एसडीएम व थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023:
चित्तौड़गढ़ जिले में 3 बजे तक का वोटिंग अपडेट जारी
पांच विधान सभाओं में 55.49 फीसदी एवरेज मतदान
निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 57.11 व 55.14 फीसदी पड़े वोट,
कपासन में 54.74, बड़ी सादड़ी 56.31 और बेगूं में 54.16 फीसदी मतदात
Rajasthan Assembly Election 2023:
अजमेर के पुष्कर के कड़ेल में धीमी रफ्तार से वोटिंग.
धीमी रफ्तार से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के चलते मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतारें.
कई घंटे से कर रहे हैं मतदान प्रक्रिया संपन्न कर घर वापस लौटने का इंतजार.
अतिरिक्त पोलिंग पार्टी की कर रहे हैं मांग.
विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि अतिरिक्त पोलिंग पार्टी कड़ेल के लिए हुई रवाना.
Rajasthan Chunav 2023:
चूरू जिले में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
जिले में 56.17 प्रतिशत रहा मतदान
सादुलपुर में 60.18
तारानगर 63
सरदारशहर 58.91
चूरू 50.32,
रतनगढ़ 52.48
सुजानगढ़ 52.34
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023:
मतदान प्रतिशत (विधानसभा क्षेत्रवार) जिला - जोधपुर
जोधपुर शहर - 49.34%
सरदारपुरा - 50.74%
लूणी - 52.55%
बिलाड़ा - 51.14%
सूरसागर - 51.73%
ओसियां - 54.89%
लोहावट - 55.91%
शेरगढ़ - 57.87%
|भोपालगढ़ - 48.79%
फलोदी - 50.74%
Rajasthan Election 2023: विधानसभा आम चुनाव 2023
टोंक में धीमा मतदान
अब तक मात्र 57.29 प्रतिशत हुआ मतदान
मालपुरा में 59.07 प्रतिशत
निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान
टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान
देवली उनियारा 58.09 फीसदी मतदान
आमजन से अपील 'घर से निकल कर जल्दी करें मतदान'
Rajasthan vidhan sabha chunav Live: बस्सी (जयपुर)
बस्सी के पालावाला जाटान में मतदान बहिष्कार का मामला
अब ग्रामीणों ने SDM पुलिस के रवैये पर जताई नाराज़गी,
कहा- पुलिस भी बना रही वोट डालने के लिए दबाव,
इस बीच पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा भी पहुंचे,
मीणा ने की लोगों से मतदान की अपील,
इस बीच पुलिस से हुई स्थानीय लोगों की बहस,
सुबह से एक भी वोट नहीं डाला गया पालावाला जाटान में,
ग्रामीणों की मांग - पालावाला जाटान को फिर बस्सी में जोड़ा जाए,
पालावाला जाटान में बूथ नम्बर 155 पर कोई वोट नहीं,
अचलपुरा में बूथ नम्बर 156 पर वोटिंग नहीं,
अभयपुरा में बूथ नम्बर 190 पर बहिष्कार.
Rajasthan vidhan sabha Election 2023: चित्तौड़गढ़
ज़िले में 3 बजे तक का वोटिंग अपडेट जारी.
पांच विधान सभाओं में 55.49 फीसदी एवरेज मतदान,
निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 57.11 व 55.14 फीसदी पड़े वोट,
कपासन में 54.74, बड़ी सादड़ी 56.31 और बेगूं में 54.16 फीसदी मतदान.
#RajasthanElection2023 : उदयपुर में मतदान करने गए बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत@IgpUdaipur @AJagnawat #RajasthanElectionWithZee pic.twitter.com/es1zDmIsKG
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 25, 2023
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: पुष्कर के कड़ेल में धीमी रफ्तार से वोटिंग, धीमी रफ्तार से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के चलते मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतारें, कई घंटे से कर रहे हैं मतदान प्रक्रिया संपन्न कर घर वापस लौटने का इंतजार, अतिरिक्त पोलिंग पार्टी की कर रहे हैं मांग, विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि अतिरिक्त पोलिंग पार्टी कड़ेल के लिए हुई रवाना.
Rajasthan Election Voting 2023: पाली
तीन बजे तक का जिले में 49.79 प्रतिशत पोलिंग.
जेतारण में 50.93
सोजत में 51.11
पाली में 51.71
मारवाड़ जंक्शन में
47.47 बाली में 49.52 और
सुमेरपुर ने 48.28 प्रतिशत रहा मतदान.
Rajasthan Chunav Voting 2023: जालोर
दोपहर 3 बजे तक जिले के पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
आहोर विधानसभा में 49.45 , जालोर में 47.45, भीनमाल में 48.20, रानीवाड़ा में 56.75, सांचोंर में 58.75 प्रतिशत हुआ मतदान.
Rajasthan Election Live: टोंक से बड़ी खबर
टोंक में धीमा मतदान
अब तक मात्र 57.29 प्रतिशत हुआ मतदान
मालपुरा में 59.07 प्रतिशत निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान
टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान ,देवली उनियारा 58.09 फीसदी मतदान
आमजन से अपील ''घर से निकल कर जल्दी करें मतदान''.
Rajasthan Election Live Updates: चूरू
जिले में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत,
जिले में 56.17 प्रतिशत रहा मतदान,
सादुलपुर में 60.18
तारानगर 63
सरदारशहर 58.91,
चूरू 50.32,
रतनगढ 52.48,
सुजानगढ 52.34,
प्रतिशत रहा मतदान.
Rajasthan assembly election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
इस बार वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायतें
वोटर लिस्ट से नाम कटने से वोट से वंचित
हवामहल, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, किशनपोल में सबसे ज्यादा शिकायते
ऐसे में मतदान केंद्र पर पहुंचने पर लगा पता
उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया
कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम कटने से हंगामा
वोट से वंचित होने से मायूस हुए मतदाता.
Rajasthan assembly election: काशीराम जयपुर
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार
जामडोली के बूथ संख्या 189, 190 पर लंबी कतारें
AS पब्लिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर है भीड़
2 कतार में खड़े हैं 200 से अधिक लोग
एक घंटे तक करना पड़ रहा इंतजार.
Rajasthan Election Voting: प्रदेश की हॉट सीट पर वोटिंग की रफ्तार.
तिजारा में अब तक 70 फीसदी मतदान.
पोकरण में 67.51 फ़ीसदी मतदान
तारानगर में 63 फीसदी मतदान
डीग–कुम्हेर में 53 फ़ीसदी
नागौर में 53, खींवसर में 53 फीसदी
बाड़ी में 65.65 फीसदी
शिव में 61 फीसदी
टोंक में 56.83 फीसदी
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
सवाईमाधोपुर में 53 फीसदी
चूरू में 50 फ़ीसदी मतदान
Rajasthan Chunav: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 69.37 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे कम मतदान भरतपुर में 45.74 प्रतिशत.
Rajasthan Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 58.04 % मतदान
जयपुर की 19विधानसभा में मतदान जारी
कोटपूतली में 58.64%, विराटनगर में 57.32%
शाहपुरा में 59.77%
चौमूं में 59.96 %
फुलेरा में 57.53 फीसदी
दूदू में 60.27%
झोटवाड़ा में 54.03 %
आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.03%
हवामहल में 56.43%, विद्याधर नगर में 53.33%
सिविल लाइन में 53.27%
किशनपोल में 57.24%
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
मालवीय नगर में 52.61%
सांगानेर में 54.8%
बगरू में 49.25%
बस्सी में 58.21%
चाकसू में 58.04 फीसदी मतदान.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.