विद्युत विभाग तिजारा के विद्युत मरम्मत के ठेकेदार सुनील कुमार के विद्युत कर्मी सतलीम 26 पुत्र उमर मोहम्मद निवासी किशनगढ़ बास जो शटडाउन लेकर विद्युत पोल काम कर रहा था, तभी अचानक पोल में करंट आने से उक्त विद्युत कर्मी को करंट लग गया जो झुलस कर विद्युत पोल से गिर गया.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले के तिजार कस्बा सूरजमुखी रोड़ पर कल दोपहर बाद विद्युत विभाग तिजारा के विद्युत मरम्मत के ठेकेदार सुनील कुमार के विद्युत कर्मी सतलीम 26 पुत्र उमर मोहम्मद निवासी किशनगढ़ बास जो शटडाउन लेकर विद्युत पोल काम कर रहा था, तभी अचानक पोल में करंट आने से उक्त विद्युत कर्मी को करंट लग गया जो झुलस कर विद्युत पोल से गिर गया.
मौके पर अन्य कर्मचारियों ने ठेकेदार को सूचना देकर उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि मौत को लेकर मृतक के पिता उमर मोहम्मद ने विद्युत विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विद्युत विभाग तिजारा कार्यवाहक सहायक अभियंता जितेंद्र यादव ने बताया कि उक्त ठेकेदार विद्युत कर्मी माइक्रो जैरोली का शट डाउन लेकर विभाग के कर्मचारी लाइनमैन हेमंत की देखरेख में कार्य कर रहा था. अचानक सिटी सेकंड की क्रॉसिंग विद्युत लाइन का तार टूटकर माइक्रो जरौली फीडर पर गिर गया जिससे जरौली लाइन पर करंट आ गया जिससे क्रमिक करंट आने से उसकी मृत्यु हो गई.
Report: Jugal Gandhi
यह भी पढ़ें - गंदे पानी को बेचने के गोरखधंधे को लेकर प्रशासन सख्त, नालों को खुलवाया