अब तो जागो सरकार! कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्केटिंग करते हुए निकले दल ने कहा- इस राह में हैं बड़े गड्ढे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402513

अब तो जागो सरकार! कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्केटिंग करते हुए निकले दल ने कहा- इस राह में हैं बड़े गड्ढे

कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्केटिंग करते हुए निकले दल ने राजस्थान पहुंचने पर कहा कि सरकार सड़को को दुरुस्त करवाए.

अब तो जागो सरकार! कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्केटिंग करते हुए निकले दल ने कहा- इस राह में हैं बड़े गड्ढे

Alwar : कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्केटिंग करते हुए निकले दल ने राजस्थान पहुंचने पर कहा कि सरकार सड़को को दुरुस्त करवाए. उनका कहना है कि ढाई इंच का पहिया भी नहीं निकल पा रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी का 20 सदस्य एक दल कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए यात्रा पर निकला है.

इस दल के सभी सदस्य रोलर स्केटिंग पर चलकर अपनी यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा 23 वे दिन अलवर पहुंची. प्रदेश के सिंहद्वार अलवर में प्रवेश करते ही दल के सदस्यों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री से सड़के ठीक कराने की अपील की है.

दल के सदस्यों सोनी चौरसिया व राजेश डोगरा ने कहा कि प्रदेश की सड़कें इतनी खराब है की ढाई इंच का रोलर स्केटिंग का पहिया भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में दोपहिया और चार पहिया वाहन कैसे निकलते होंगे. खराब सड़कों के कारण हादसे होते हैं. इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़े..

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी

Trending news