Alwar: प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बालिका बन्टी का ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1401017

Alwar: प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बालिका बन्टी का ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत, ये लोग रहे मौजूद

अलवर के किशनगढ़ बास में ग्रामवासियों ने किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला 2022 जूनियर वर्ग सांइस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बालिका बन्टी का स्वागत करते हुए रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण कराया.

प्रथम स्थान पाने पर बालिका बंटी का सम्मान

Alwar: अलवर के किशनगढ़ बास में ग्रामवासियों ने किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला 2022 जूनियर वर्ग सांइस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बालिका बन्टी का स्वागत किया. पंचायत समिति किशनगढ़ बास के ग्राम रायपुर मेवान स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा सातवीं की छात्रा बंटी पुत्र मुकेश कुमार मेधवाल द्वारा जिला स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला 2022 जूनियर वर्ग सांईस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनें पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों द्वारा बच्चों में उत्साह व नई उमंग जगाने की एक अनूठी पहल करते हुए छात्रा स्वागत सम्मान किया.

इस मौके पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों द्वारा बालिका बन्टी व उसके माता पिता सहित भारी जुलूस के साथ रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण कराया गया. इस मौके पर पीईईओ नूरनगर विमलेश सहित सभी अतिथियों ने बालिका को प्रोत्साहित करनें के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें उन्हें पुरस्कृत कर शुभकामनायें दी. पंचायत समिति के ग्राम रायपुर मेवान सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा सातवीं की छात्रा बंटी पुत्र मुकेश कुमार नें जिला स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला 2022 जूनियर वर्ग में सांईस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जिसे जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी, केबीनेट मन्त्री शकुन्तला रावत, पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नेकीराम द्वारा सम्मानित किया गया.

Alwar: अलवर में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहिताश कुमार ने बताया कि बालिका बन्टी अब प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. बालिका के सम्मान समारोह के दौरान पीईईओ नूरनगर विमलेश, प्रधानाध्यापक रोहिताश कुमार, नांगल मौजिया प्रधानाध्यापिका सुमन यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक पतराम वर्मा, विशम्बर दयाल शर्मा, पूर्व एमपीएस महिपाल यादव, व्याख्याता मुरारी लाल, अध्यापक हरीश यादव, सरिता देवी, योगिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुनीता शर्मा, वार्ड पंच लक्ष्मण दास चुग, हवलदार रामनिवास, रामसिंह, सुबेसिंह, जयदेव सिंह, सुमित्रा देवी, इमरती देवी, अमरजीत कौर सहित ग्रामवासी मौजूद रहें.  

यह भी पढे़ं- धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार

 

Trending news